रियल मेड्रिड को जादू पर भरोसा नहीं है लेकिन पिछले 3 महीने में जिस तरह से उसका बेहतरीन प्रदर्शन रहा है वह बिल्कुल जादुई है वापसी कर चैंपियन लीग के फाइनल तक पहुंचना और खिताब का फेवरेट ना होने के बाद भी टाइटल जीत लेना किसी जादू से कम नहीं इस इस पे स्लिप क्लब ने अपने ट्रॉफी जीतने तक के अभियान में पीएसजी चेल्सी और मैनचेस्टर सिटी के बाद लिवरपूल को हराया