रविवार सोमवार की रात एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी देखी गई। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि अब तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिलेगी। पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते दो-तीन दिन से न्यूनतम तापमान में हो रही बढ़ोतरी देखी गई है।मौसम विभाग ने आज यानी 23 से 28 दिसंबर के बीच प्रदेश में सीजन का पहला मावठा गिरने का अनुमान जताया है। बारिश के साथ कुछ हिस्सों में ओले भी गिरेंगे।पुराने रिकॉर्ड को देख तो मध्य प्रदेश में लगभग हर साल दिसंबर माह में हल्की बारिश देखने को मिलती है। इस बार भी ऐसा ही मौसम रहेगा। इस वजह से दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी और हो जाएगी लेकिन सिस्टम के गुजरने के बाद सर्दी फिर से तेज हो जाएगी।