ओबेदुल्लागंज विकासखंड के नजदीक हर्रई गांव में एक महिला के घर पर आने जाने से नाराज परिजनों ने एक बदमाश की लाठियों और डंडों से मारपीट कर हत्या कर दी नूरगंज थाना पुलिस ने दो महिलाओं और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी फरार है शनिवार रात में 100 डायल कि पुलिस हर्रई गांव से पवन नागर निवासी दिवालिया को घायल हालत में ओबैदुल्लागंज अस्पताल लेकर पहुंची थी यहां पर उसने रात में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया मृतक का नाम नूरगंज थाने की गुंडा सूची में दर्ज है