अमेरिका के ताइवान को सैन्य सहायता के ऐलान पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी,

अमेरिका को धमकी भरे लहजे में ऐसा ना करने के लिए चेताते हुए कहा है कि ताइवान के मुद्दे पर वॉशिंगटन आग से खेल रहा है। चीन की यह प्रतिक्रिया अमेरिका के उस ऐलान के बाद आई है, जिसमें उसने ताइवान को सैन्य मदद बढ़ाने और हथियार बेचने का ऐलान किया है। बीजिंग का कहना है कि अमेरिका का यह कदम चीन की संप्रभुता का उल्लंघन है और क्षेत्रीय स्थिरता को कमजोर करता है। चीन की अमेरिका को सीधी चेतावनी से क्षेत्र में बड़े टकराव की आशंका भी पैदा हो गई है।चीन के ताइवान मामलों के कार्यालय ने कहा कि अमेरिका की ऐसी हरकतें उसकी ‘ताइवान की स्वतंत्रता’ का समर्थन ना करने की प्रतिबद्धता के खिलाफ हैं। चीनी कार्यालय की प्रवक्ता झू फेंग्लियन ने कहा, ‘हम मांग करते हैं कि अमेरिका तुरंत ताइवान को हथियार देना बंद करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *