साइरस मिस्त्री टाटा संस के पूर्व चेयरमैन की सड़क हादसे में मौत

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (54) का रविवार को सड़क हादसे में निधन हो गया वह मार्सेडीज कार में अहमदाबाद से मुंबई आ रहे थे पालघर में सूर्या नदी पर बने पुल पर दोपहर बाद 3:15 बजे कार डिवाइडर से टकरा गई इसमें मिस्त्री और उनके पुराने दोस्त जहांगीर पंडोले की मृत्यु हो गई दोनों पिछली सीट पर थे पुलिस के अनुसार हादसे के वक्त पिछली सीट के एयर बैग नहीं खुले कार चला रही जानी-मानी महिला रोग विशेषज्ञ डॉ अनीता पंडोले और आगे की सीट पर बैठे उनके पति डेरियस पंडोले घायल हैं रतन टाटा के रिटायर होने के बाद मिस्त्री दिसंबर 2012 में टाटा संस के चेयरमैन बने थे 24 अक्टूबर 2016 को उन्हें पद से हटा दिया गया था

One thought on “साइरस मिस्त्री टाटा संस के पूर्व चेयरमैन की सड़क हादसे में मौत

  1. सम्माननीय श्याम जी,
    सेवा जोहार, जय गोंडवाना।
    इस महादेश के गोंडियन्स की मूल धरा के नाम से “गोंडवानालैंड न्यूज़” नाम की ई पत्रिका देखकर/पढ़कर बड़ी प्रशन्नता हुई। मेरी अपेक्षा है कि इस न्यूज पेपर के किसी पेज पर “गोंडवाना झरोखा”/ “गोंडियन्स कॉर्नर” या इसी तरह के कोई अन्य नाम जो गोंडियनों के ऐतिहासिक जीवन चरित्र, संस्कार, कार्यव्यवहार इत्यादि को उद्घृत करने हेतु सुटेबल हो, के लिए पृथक कालम/झरोखा/स्पेस रखा जाए। साथ ही एक झरोखा संविधान के लिए भी रखा जाए। इन झरोखों में सेप्रेट इन्ही से जुड़े विषय प्रकाशित किया जाए।
    धन्यवाद।
    दिलीप सिंह परते,
    रायपुर, छत्तीसगढ़
    मो. 9644200750

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *