ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ आखिरी दो मैचों के लिए अपनी टीम में बदलाव किया है।कोनस्टास पूरे आत्मविश्वास के साथ बुमराह का सामना करने तैयार हैं। दाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज के पास ज्यादा अनुभव नहीं है। उनके नाम सिर्फ 11 फर्स्ट क्लास मैच हैं। ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले कैनबरा में उन्होंने प्रधानमंत्री इलेवन की तरफ से टीम इंडिया का सामना किया था और शतक जमाया था। इस मैच में उनका आत्मविश्वास देख सभी ने तारीफ की थी। शुरुआती तीन मैचों में ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाने वाले नाथन मैकस्वानी को बाहर कर 19 साल के सैम कोनस्टास को जगह दी है। कोनस्टास का 26 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में खेलना तय माना जा रहा है। ये युवा खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज के सामने नई गेंद से खेलेगा। हालांकि, कोनस्टास इससे डरे नहीं है बल्कि उन्होंने भारतीय गेंदबाज के खिलाफ तैयारी कर ली है।