भदभदा से नीलबड़ तक की फोर लेन रोड पर लगी स्ट्रीट लाइट की रविवार को टेस्टिंग की गई पिछले लगभग 3 माह से सड़क के लोकार्पण का इंतजार हो रहा है इस बीच स्ट्रीट लाइट डिवाइडर रोड लेनिंंग आदि काम भी पूरे हो गए पिछले दिनों साक्षी धागे के पास सड़क के धरने की जानकारी मिलने पर सड़क के श्लोक आपण को टाल दिया गया रविवार को पहले दोपहर में और फिर शाम को स्ट्रीट लाइन की टेस्टिंग की गई