1000 पुरूषों पर 120 महिलाएं पहली बार महिलाओं कि संख्‍या पंरूषों से ज्‍यादा

आज भी राष्ट्रीय परिवार और हेल्थ सर्वे के अनुसार अब देश में प्रति हजार पुरुषों पर 120 महिलाएं हैं 2015 में यह आंकड़ा 991 था वहीं अब गांवों में 1000 पुरुषों पर 137 और शहरों में 985 महिलाएं हैं संख्या ही नहीं काम में भी महिलाएं आगे बढ़ रही हैं विज्ञान इंजीनियरिंग और गणित के ग्रैजुएट्स में महिलाओं की हिस्सेदारी 43 फीस दी है जो अमेरिका 3430 देवी ट्रेन 38 फ़ीसदी से बहुत ज्यादा है देश में रजिस्टर्ड 50000 स्टार्टअप में 45 फ़ीसदी महिला उद्यमी है बोस्टन कनिटिंग के अनुसार महिलाओं के स्टार्टअप 5 साल की अवधि में पुरुषों से 10 पीस दे अधिक राजस्व बनाते हैं और 3 गुना अधिक महिलाओं को रोजगार देते हैं या आंकड़े महिलाओं के दौर के आगत का संकेत है आज महिलाएं हर क्षेत्र में अतः ऊर्जा से आगे बढ़ रही हैं उनके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *