दुनिया भर में महिलाएं अपने अधिकारों के लिए लड़ रही है चित्र में दिखाई दे रही 79 वर्षीय वैलेंटाइना ने आजादी के लिए हथियार उठा लिया है यूक्रेन और रूस के हमले के बाद वे आत्मरक्षा के लिए युद्ध का प्रशिक्षण ले रही हैं ऐसी ही एक जुझारू महिला है अफगानिस्तान की लाइब्रेरियन दाहिदा अमीरी जब तालिबान ने अफगानिस्तान में सत्ता संभाली और वाहिद अपने पुस्तकालय में काम पर नहीं जा पाए तो वह काबुल की सड़कों पर उतर गई उन्होंने निडरता से आसन अन्य महिलाओं के साथ मार्च निकाला और कहां और शिक्षा के अधिकारों का समर्थन लिया