मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया सेवानिवृत्ति पाार्टी में किया डांस 3 जजों पर कार्रवाई जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश दत्त शुक्ल की 28 फरवरी को हुई सेवानिवृत्ति पार्टी में यूनिफार्म में जजों के डांस करने के मामले को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है जबलपुर में सोमवार को पूर्ण बेंच की बैठक बुलाई गई सूत्रों के अनुसार बैठक में इस मामले को गंभीर मानते हुए 3 जजों पर कड़ी कार्रवाई की गई है जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्ति के बाद वाले न्यायालय के अन्य जज और कर्मचारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश को जुलूस के रूप में बंगले पर ले गए यहां आयोजित पार्टी में न्यायाधीशों ने डांस किया था इस पार्टी में यूनिफार्म में ही कुछ जजों का डांस करते हुए वीडियो सामने आया था इसके बाद जबलपुर से वीडियो की सत्यता जांचने के लिए एक टीम हरदा पहुंची थी जबलपुर में हुई बैठक में सिविल जज रचना अतुलकर सिविल जज सोनाली भार्गव शर्मा और सीजेएम पंकज जायसवाल पर कार्रवाई की गई हालांकि इस संबंध में स्थानीय न्यायालय के पदाधिकारियों से जानकारी चाही गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।