बचपन का प्यार गीत गाकर सोशल मीडिया से देश भर में मशहूर हुआ 13 वर्षीय सहदेव दिरदो शबरी नगर में मंगलवार शाम हुए सड़क हादसे में घायल हो गया उसके सिर पर गंभीर चोट आई है बताया गया कि डॉक्टर ने उसके सिर पर चार टांके लगाए हैं कलेक्टर ने अफसरों को निर्देश दिया है सहदेव को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर भेजें।