विकास कार्य के लिए दी गई राशि में 70 लाख का भ्रष्टाचार करने वाले 6 ग्राम पंचायत के 12 तत्कालीन सरपंच-सचिव पर धामंदा केस र्दज

विकास कार्य के लिए दी गई राशि में भ्रष्टाचार करने वाले 6 ग्राम पंचायत के 12 तत्कालीन सरपंच और सचिव पर दर्ज किया है यह मामले वर्ष 2011 से 2014 के बीच से है इन पंचायतों को पंच परमेश्वर योजना एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत शासन से कुल राशि 265.95 लाख रुपए दी गई थी। जिसमें से 17.13 लाख रुपए की अनियमितता मिली। लोकायुक्त पुलिस ने नानसिंह जंगलिया तत्कालीन सरपंच आम्बाखेड़ी, राघुसिंह चौहान तत्कालीन सचिव आम्बाखेड़ी, रामबाई गोरधन तत्कालीन सरपंच आम्बी, रविंद्र कनेश तत्कालीन सचिव आम्बी, केलबाई वेस्ता चौहान तत्कालीन सरपंच बोरझाड़, रामसिंह डुडवे तत्कालीन सचिव बोरझा,ड़ गोरधन नानकिया तत्कालीन सरपंच बुड़कुईबडी, बदरिया मसानिया तत्कालीन सचिव बुड़कुईबडी, दुडिया भुरका तत्कालीन सरपंच देकालकुआं, भूरसिंह रावत तत्कालीन सचिव देकालकुआं डूंगरसिंह मालसिंह तत्कालीन सरपंच धामंदा, मगनसिंह डूंगरसिंह तत्कालीन सचिव धामंदा पर केस दर्ज किया गया।

डबरा पूर्व सरपंच से रिश्वत लेते रोजगार सहायक पकड़ाया

ग्राम पंचायत कुटी के ग्राम रोजगार सहायक सचिव पांडे को मंगलवार शाम को लोकायुक्त टीम ने 7 हजाार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया वह निर्माण कार्यों के बिल पोर्टल पर अपलोड करने की एवज में पूर्व सरपंच अंगूरी देवी से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था इसमें से 3 हजार रुपए वह पहले ही ले चुका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *