कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश को दो और वैक्सीन मिल गई है केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन में सीरम इंस्टिट्यूट की कोवोवैक्स और बायो लॉजिकल कंपनी की कोर्बेवैैैक्स को शर्तों के साथ आपात इस्तेमाल की अनुमति दे दी है इसके साथ ही कोरोना की एंटी वायरस दवा मोलनुपिराविर के आपातकालीन नियंत्रित उपयोग की भी अनुमति दी गई है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने मंगलवार को यह जानकारी दी भारतीय दवा नियामक आपात इस्तेमाल के लिए छह व्यक्ति को मंजूरी दे चुका है यह सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड जायडस कैडिला की जाएकोव-डी रूस की माॅडना और जॉनसन एंड जाॅनसन है।