नई दिल्ली: जल और जमीन पर अपने बिजनस का विस्तार करने के बाद अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नजर अब आसमान पर है। वह एविएशन और डिफेंस सेक्टर में कदम बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए वह कनाडा की कंपनी बॉम्बार्डियर से हाथ मिला सकते हैं। बॉम्बार्डियर एयरक्राफ्ट और ट्रेन बनाती है। अडानी ने बॉम्बार्डियर के सीईओ एरिक मार्टेल के साथ एक मीटिंग की है। इस मीटिंग में दोनों के बीच भारत की विमानन क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से संभावित साझेदारी पर चर्चा हुई। इस बारे में अडानी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट की है।अडानी और मार्टेल के बीच यह बैठक भारत के एविएशन सेक्टर में एक महत्वपूर्ण विकास को दर्शाती है।
वैसे भी भारत विदेशी एमआरओ सेवाओं पर अपनी निर्भरता को कम करने का लक्ष्य बना रहा है। अडानी के मुताबिक घरेलू एमआरओ सेक्टर एयरलाइंस के लिए ऑपरेशनल कॉस्ट को कम करने और टर्नअराउंड समय में तेजी लाने में मदद करेगा। साथ ही इससे भारत विमान रखरखाव और सेवाओं के लिए एक क्षेत्रीय केंद्र के रूप में स्थापित कर पाएगा।अपनी पोस्ट में अडानी ने लिखा, 'भारत की एविएशन ग्रोथ को मजबूती देने के लिए विमान सेवाओं, एमआरओ और रक्षा में परिवर्तनकारी साझेदारी पर बॉम्बार्डियर के सीईओ एरिक मार्टेल के साथ शानदार चर्चा हुई। हम एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के लिए एक साथ आए हैं।'