गौंड समाज महासभा जिला इकाई बुरहानपुर मप्र द्वारा सत्र: 2023-2024 में किए गए विकास कार्यों की उपलब्धि में जिससे “गौंड समाज महासभा मप्र” मध्यप्रदेश का सबसे बडा सामाजिक संगठन है, जो “कहो नही करके दिखाओं” व धार्मिक सामाजिक न्याय में विश्वास रखता हैं। इसी चरण में जिला कार्यकारणी के गठन पश्चात फिर तहसील, ब्लॉक व ग्राम स्तरीय समितियों में विस्तार कर निम्न कार्यो की पूर्व योजनाएं बनाकर कार्यो को सफल बनाया गया | जिनका संक्षिप्त विवरण निम्नानुसार हैं:
✍️नेपानगर तहसील स्तर व ब्लाक व हर गांव की ग्राम समितियों का गठन किया गया साथ ही साथ महिला एवं पुरुष ग्राम समितियों का गठन भी किया गया |
✍️नेपानगर तहसील समिति द्वारा खेड़ापति मातामंदीर(पेन ठाना) हेतु विधायक निधि से प्रांगण मंडप व मेला का आयोजन जिला उपाध्यक्ष तिरु रमेश कुम्हरे जी व नगर अध्यक्ष तिरु सुखराम सरयाम जी के नेतृत्व में संचालित किया जाता हैं।
✍️ग्राम बोरसल में खेड़ापति (मरही माता) मंदीर व प्रतिवर्ष मेले का आयोजन गौंड समाज महासभा जिला इकाई बुरहानपुर के नेतृत्व में तिरु अर्जुनसिंग पन्दराम कार्यवाहक जिलाध्यक्ष एवं ग्राम समिति बीड़ द्वारा संचालित किया गया |
✍️नेपानगर शहरी क्षेत्र के प्रमुख 4 चौराहे में से 4थे चौराह का नाम वीरांगना अमर शहीद रानी दुर्गावती, गौंड समाज महासभा जिला इकाई बुरहानपुर मप्र के प्रयासों के कारण रखा गया एवं इसी चौराह पर वर्तमान में वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक स्थल निर्माणधीन हैं, जिसकी मुर्ति शासन द्वारा राशि 18लाख स्वीकृत हैं। उक्त स्थल पर गौंड समाज महासभा जिला इकाई बुरहानपुर मप्र एवं जिले की समस्त ब्लॉक समितियों और ग्राम समितियों द्वारा प्रतिवर्ष जयंती व बलिदान दिवस का उत्सव-पर्व का आयोजन सामूहिक रुप से आयोजन किया जाता हैं।
✍️ गौंड समाज महासभा जिला इकाई बुरहानपुर मप्र द्वारा नेपानगर तहसील अंतर्गत सामुदायिक भवन व बडादेव पेनठाना निर्माण के लिये 1/1/2एकड़ का भूखंड प्रस्तावित किया गया हैं |
✍️आदिवासी महापुरुषोँ की जयंती व पुण्यतिथि के माध्यम से सगाजनों को जागरुकता अभियान द्वारा समाज विकास कार्यों हेतु प्रेरित किया जाता हैं।
✍️वार्ड नं. 22 बीड़ (सीता नहानी) समिति द्वारा सामाजिक सम्पति के रुप में विवाह व अन्य कार्यक्रम, उत्सव के लिये 6 टेन्ट व बर्तनों को समाज में न्यूनतम व अन्य सामाजिक कार्यो में गौंड समाज महासभा जिला इकाई बुरहानपुर मप्र द्वारा समान्य दर (रेट) पर किराये से दिया जाता हैं।जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार पर अधिक भार ना हो और जो व्यक्ति उक्त टेन्ट व बर्तनों का संचालन कर्ता हैं उसे 25%राशि प्राप्त व 75%राशि प्रति माह की 10 तारिख बैठक में जमा करना होता हैं। ✍️नवसाक्षर भारत योजना के तहत सुश्री नर्मदा मरकाम (ब्लॉक अध्यक्ष) महिला प्रकोष्ठ खकनार जिला बुरहानपुर द्वारा गौंड समुदाय की महिलाओं हेतु शिक्षा के प्रति जागरूकता समुदायआधारित परियोजना कार्य में महिलाओं को शिक्षा प्रति जागरूक करने के लिए बेटी भी बेटों से कम नहीं, बेटी को भी बेटों के समान शिक्षित करें, बेटी के समान बहूँ को भी शिक्षा का महत्व बताकर महिलाओं-पुरुषों को महिला शिक्षा के प्रति जागरूक कर विभिन्न बोर्ड, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया, जिसमें से 25 महिलायें जो परिस्थितिवश अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ चुकी थी प्रेरित होकर 8वी 10वी एवं 12वी कक्षा में स्वाध्यायी विद्यार्थी के रूप में माध्यमिक शिक्षा मण्डल से परीक्षा दी गई जिनके परिणाम अच्छे रहें, इन महिलाओं हेतु ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा प्रति शनिवार रविवार ऑनलाइन क्लास एवं 15 दिन पश्चात् व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर कठिनाईयों का समाधान किया गया ताकि इन्हें परीक्षा में किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े | बाकि की अपनी आगे की शिक्षा को आगे जारी रखने हेतु प्रेरित हुई | ✍️ ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा ग्राम तलावड़ी एवं ग्राम खकनार में महिला एवं पुरुष ग्राम स्तरीय समितियों के गठन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |
✍️समाजिक कार्य में ग्राम समिति पंचायत बैठक का आयोजन के माध्यम से समाज की रूढ़ी-परम्पराओं के अनुसार विवादित/ विवादग्रस्त मामले और अन्य सभी तरह के छोड़-छुट्टी (तलाक) मामलों को भी सकल पंच गोंड समाज महासभा व सामाजिक न्याय ग्राम समितियों के माध्यम से सामूहिक व आपसी भाईचारा से ही सुलझाये जाते हैं, जिससे होने वाले कोर्ट-कचहरी के खर्चों से निजात मिलती है।
✍️गौंड समुदाय के सुख-दुख में गौंड समाज महासभा जिला इकाई बुरहानपुर मप्र की समस्त जिला, तहसील, ब्लॉक एवं ग्राम समितियां परस्पर सहयोगी होती हैं |
🙏पवनकुमार धुर्वे (जिलाध्यक्ष)
गोंड समाज महासभा बुरहानपुर
गोंड समाज महासभा जिला: इन्दौर
🖊️📚💰 हमारी उपलब्धियां
1.गोंड समाज महासभा जिला-इन्दौर का गठन दिनांक 27.03.2015 किया गया।
2.गोंड समाज महासभा जिला:इन्दौर आर्थिक- शैक्षणिक योग्यताओं और सांस्कृतिक भावनाओं के साथ आधुनिक दुनिया के साथ कदम मिला कर निरंतर चलने का प्रयास कर रहा है।
3.इन्दौर मध्यप्रदेश की व्यवसायिक शहर है । यह
विभिन्न प्रदेशों से आकर सगाजन नौकरी पेशा कर रहे हैं जिन्हे एक सुत्र में पिरोने
हेतु सांस्कृतिक और भाषाई विविधताओं का सम्मान करते हुए समामेलन करने का प्रयास कर रहे हैं।
इस संदर्भ में निम्नलिखित उद्देश्यपूर्ण कार्य किये गये:-
- सर्वप्रथम नवंबर 2017 को इन्दौर के पर्यटन स्थल उज्जैनी में सगा जनों के आपसी परिचय हेतु परिवार परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
•दिनांक 14.01.2018 को इन्दौर के मयंक ब्लू वाटर पार्क में परिवार परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
•दिनांक 13.01.2019 को इन्दौर के मयंक ब्लू वाटर पार्क में परिवार परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
•दिनांक 12.01.2020 को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन बापट चौराहा, सुखलिया ,इन्दौर में परिवार परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
•दिनांक 15.01.2023 को इन्दौर के मयंक ब्लू वाटर पार्क में परिवार परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
•दिनांक 25.12.2023 को माई मंगेशकर सभागृह (आडिटोरिम) , इन्दौर में परिवार एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस सम्मेलन में समाज के 100 युवक-युवतियों के बायोडाटा की पत्रिका का प्रकाशन किया गया।
उक्त सभी सम्मेलन में प्रतिभावान बच्चों को उनकी उपलब्धियों को प्रोतसाहित करने हेतु प्रशस्ती-पत्र व गिफ्ट प्रदान किये गये।
- गोंड समाज महासभा , इन्दौर द्वारा बच्चों की शिक्षा हेतु जरूरतमंद परिवार व बच्चों को आर्थिक मदद प्रदान की जाती है।
- इस हेतु इन्दौर यूनिट द्वरा बैंक खाते के अंतर्गत चाइल्ड एजुकेशन फंड का निर्माण किया गया, जिसमें माह जून 2024 तक 1,82,229.04 रूपये का योगदान प्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के सगा जनों के माध्यम से एकत्रीत हो चुका है।
- उक्त फंड में से शहर के एक जरूरत मंद परिवार के बच्चे के स्कूल में रू.9500/- फीस जमा की गई ।
- इन्दौर में एमबीएस डॉक्टरी हेतु अध्ययनरत एक युवा को 50-60 हजार रूपये समाजिक सहयोग से प्रदान किये गये तथा 20 हजार रू. वापसी की शर्त चाइल्ड एजुकेशन फंड से प्रदान किये गये है।
- उक्त फंड से इन्दौर शहर के आसपास स्कूल संचालक की योजना पर विचार किया जाना है।
🙏सेवा सेवा, जय सेवा
रविन्द्र परते -जिला अध्यक्ष
गोंड समाज महासभा
जिला:इन्दौर
1