मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन गोंड समाज महासभा बोलता नहीं करने पर विस्वास रखता है 18 माह पहले संगठन की कार्यकारणी बनी और फिर निम्न प्रकार से विस्तार हुआ ।
किए गए कार्य…..
1.छ: ब्लॉक अध्यक्ष चुने गए और हर ब्लॉक के गांव अध्यक्ष चुने गए
2.हर साल प्रथम श्रेणी आने वाले छात्रों का सम्मान किया जाता है।
3.एक हजार वर्ग फिट बड़ा देव का ओटला निर्माण किया गया।
4.वीरांगना महारानी दुर्गावती चौराह का निर्माण किया गया।
5.हर रविवार बड़ा देव पूजन बड़ी संख्या में सगा जन एकत्रित होते है
6.आदिवासी महापुरुष के जन्मदिन एवम पुण्य तिथि मनाई जाती है।
7.सभी सगा जन के सुख दुख में जिला कमेटी खड़ी रहती है।
8.जिला कमेटी के 17 सदस्य द्वारा 100/ प्रति महा दिए जाते है जो कमेटी द्वारा समाज में आने जाने पर खर्च किया जाता है
9.गोंड समाज मैरिज ब्यूरो खंडवा ग्रुप
- पेनठाना निर्माण खाते में जमा राशि 73,658/ रुपए जमा है चालू खाते में 4200/सौ रुपए जमा है।
अध्यक्ष श्री विजय सिंह काकोडिया जिला खंडवा