भोपाल के सयाजी होटल में एक शख्स ने खुद को बड़ी कंपनी का अधिकारी बताया और सात दिन तक रूक रहा, बाद में बिना बिल चुकाए होटल से भाग गया। अब होटल के कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
भोपाल में वन विहार के पास बड़े तालाब के किनारे स्थित सयाजी होटल में एक जालसाज बड़ी कंपनी का अधिकारी बनकर सात दिन तक रुका और बिना बिल चुकाए भाग गया। पुलिस ने होटल प्रबंधन की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
कमला नगर पुलिस के अनुसार शनि कुमार राय नाम का व्यक्ति बीते वर्ष 22 दिसंबर को होटल सयाजी पहुंचा था। उसने खुद को एक कॉर्पोरेट कंपनी का अधिकारी बनकर कमरा बुक किया और सात दिन तक होटल में ठहरा। आरोपी ने कंपनी के काम से आना बताकर आधार कार्ड दिया था और पेमेंट कंपनी से आने को कहा था। चूंकि होटल में कॉर्पोरेट के प्रतिनिधि आते रहते हैं तथा यहां पर आयोजन होते रहते हैं इसलिए शनि पर भरोसा करते हुए उसे एक कमरा दे दिया गया। वह 22 से 25 दिसंबर के बीच होटल में रहा, इसके बाद उसने दो दिन का स्टे और बढ़ा दिया। 25 से 27 के बीच जब शनि होटल में दिखा नहीं तो होटल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे गए। इसको देखने पर पता चला कि शनी तो 25 दिसंबर को ही होटल छोड़कर जा चुका है।
कमरे की चाभी भी ले गया साथ
होटल के कर्मचारियों को सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि 25 दिसंबर को ही होटल छोड़ कर जा चुका है। आरेापी अपने साथ कमरे की चाभी भी ले गया है। होटल के कर्मचारियों ने जब उससे मोबाइल पर संपर्क किया तो कुछ दिनों में पैसे का भुगतान कंपनी से आने, फिर खुद करने का बहाना बनाता रहा। इसके बाद उसने फोन रिसीव करना बंद कर दिया। होटल के कर्मचारी प्रणय कुमार सोनी की शिकायत पर शनि कुमार राय के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी ने 36 हजार रुपये का चूना होटल को लगाया है।
news reporter raju markam 9301309374