शहर में सात हजार से ज्यादा सार्वजनिक बोरिंग है। जिनसे मोहल्लों व बसि्तयों में जलापूर्ति होती है। गर्मी बढ़ने के बाद बोरिंगों में भी कम दबाव से पानी आ रहा है। इस वजह से टैंकरों की डिमांड बढ़ी है। फिलहाल शहर में 159 टैंकर चल रहे हैं।
इंदौर में होने लगा जलसंकट,
इंदौर में तापमान बढ़ने के साथ शहर के तालाबों का जलस्तर कम होने लगा हैै। इंदौर के ज्यादातर तालाबों का जलस्तर एक माह के भीतर एक से तीन फीट तक गिर चुका है। शहर के बड़े हिस्से की प्यास बुझाने वाले यशवंत सागर तालाब में 14 फीट पानी शेष बचा है। इस तालाब से शहर के पश्चिमी क्षेत्र की पांच से ज्यादा टंकियों में जलापूर्ति की जाती है।
प्रतिदिन 30 एमएलडी पानी तालाब से लिया जाता है, लेकिन जलस्तर कम होने के बाद 20 से 25 एमएलडी पानी इस तालाब से सप्लाई हो पाएगा। निगम अफसरों का कहना है कि तालाब में मई तक जलापूर्ति के लिए पानी पर्याप्त है। जिन क्षेत्रों में तालाब से सीधी जलापूर्ति होती है, वहां जलस्तर कम होने से कम दबाव से जलापूर्ति हो रही है।
टैंकरों की डिमांड बढ़ी
शहर में सात हजार से ज्यादा सार्वजनिक बोरिंग है। जिनसे मोहल्लों व बसि्तयों में जलापूर्ति होती है। गर्मी बढ़ने के बाद बोरिंगों में भी कम दबाव से पानी अा रहा है। इस वजह से टैंकरों की डिमांड बढ़ी है। फिलहाल शहर में 159 टैंकर चल रहे हैं। इनमें से 86 नगर निगम के और 73 किराए के हैं। डिमांड बढ़ने पर किराए के टैंकरों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
तालाब का नाम – 21 फरवरी को स्तर – 6 अप्रैल को स्तर
यशवंत सागर – 16.6 फीट-14.7 फीट
बड़ी बिलावली – 29.5 फीट-27.3 फीट
छोटी बिलावली – 6.8 फीट-3.3 फीट
बड़ा सिरपुर – 12.1 फीट-11.0 फीट
छोटा सिरपुर – 12.2 फीट-11.6 फीट
पिपलियापाला – 19.6 फीट-17.2 फीट
लिंबोदी – 9.8 फीट – 6.6 फीट
news reporter raju markam 9301309374