प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना को कई परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम तेलंगाना में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। उन्होंने सिकंदराबाद से तिरुपति के मार्ग पर चलने वाली वंदे भारत को भी रवाना किया। पीएम ने इसके बाद तेलंगाना की जनता को भी संबोधित किया और सीएम केसीआर पर जबरदस्त निशाने साधे। प्रधानमंत्री इसके बाद तमिलनाडु में चेन्नई हवाई अड्डे पर अत्याधुनिक एकीकृत टर्मिनल भवन सहित कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे एमजीआर रेलवे स्टेशन से चेन्नई-कोयंबटूर स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
लाइव अपडेट
‘मोदी ने भ्रष्टाचार की जड़ पर प्रहार किया है’
पीएम मोदी ने कहा, “हमने देशभर में डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था बढ़ाई है लेकिन ऐसा पहले क्यों नहीं हुआ? इस लिए नहीं हुआ क्योंकि परिवारवादी ताकतें व्यवस्था पर… सिस्टम पर अपना कंट्रोल छोड़ना नहीं चाहती थीं। किस लाभार्थी को क्या लाभ मिले, कितना मिले ये नियंत्रण ये परिवारवादी अपने पास ही रखना चाहते थे।”
पीएम ने कहा, “इनके तीन मतलब सच थे। पहला इनके ही परिवार की जय-जयकार हो, दूसरा करप्शन का पैसा इनके पास आता रहे और तीसरा जो पैसे गरीब के लिए भेजे जाते थे वह पैसे इनके भ्रष्ट ईको सिस्टम के अंदर बांटने में काम आ जाए। ये तिलमिलाए हुए हैं, बौखलाहट में कुछ भी किए जा रहे हैं। कुछ दिन पहले ऐसे कई राजनीतिक दल कोर्ट पहुंच कि हमें सुरक्षा दो कि हमारे भ्रष्टाचार की किताबें कोई खोले नहीं, कोर्ट ने वहां भी उन्हें झटका दे दिया”
01:29 PM, 08-Apr-2023
पीएम मोदी ने तेलंगाना सीएम पर बोला जुबानी हमला
प्रधानमंत्री ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर और उनकी राजनीति पर हमला करते हुए कहा, “कुछ मुट्ठीभर लोग विकास कार्यों से भौखलाए हुए हैं, ऐसे लोग जो परिवारवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को पोषित करते रहे उन्हें काम करने वाले लोगों से परेशानी हो रही है। इन्हें देश, समाज के भले से कोई लेनादेना नहीं है। इन्हें सिर्फ अपने कुंबे को फलता-फूलता देखना पसंद है। तेलंगाना को ऐसे लोगों से सतर्क रहना ज़रूरी है।”
01:27 PM, 08-Apr-2023
पीएम ने आगे कहा, “तेलंगाना के विकास को लेकर… तेलंगाना के लोगों के विकास को लेकर जो सपना आपने देखा था उसको पूरा करना केंद्र की NDA सरकार अपना कर्तव्य समझती है। हम ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मॉडल को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। बीते 9 वर्षों के दौरान हैदराबाद में करीब 70 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क बनाया गया है। हैदराबाद के मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (MMTS) प्रोजेक्ट पर भी तेजी से काम हुआ है। MMTS का तेजी से विस्तार हो इसके लिए इस वर्ष के केंद्रीय बजट में तेलंगाना के लिए 600 करोड़ रुपये रखे गए हैं।”
01:26 PM, 08-Apr-2023
पीएम मोदी ने दी परियोजनाओं की जानकारी
पीएम मोदी ने तेलंगाना में 11 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद यहां जनता को भी संबोधित किया। पीएम ने कहा, “महान क्रांतिकारियों की धरती… तेलंगाना को मेरा शत-शत प्रणाम। आज मुझे तेलंगाना के विकास को और गति देने का पुन: सौभाग्य मिला है। आज यहां शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस आस्था, आधुनिकता, टेक्नोलॉजी और टूरिज़म को कनेक्ट करने वाली है।”
01:23 PM, 08-Apr-2023
पीएम मोदी ने तेलंगाना को दी 11 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
तेलंगाना: प्रधानमंत्री पीएम मोदी हैदराबाद पहुंचे हैं जहां वे 11,360 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में AIIMS बीबीनगर का शिलान्यास किया। PM ने पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और अन्य विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।
12:27 PM, 08-Apr-2023
प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सिकंदराबाद से तिरुपति के लिए शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा दी। हालांकि, तेलंगाना के सीएम केसीआर इस कार्यक्रम में भी हिस्सा लेने नहीं पहुंचे।
12:02 PM, 08-Apr-2023
प्रधानमंत्री मोदी हैदराबाद पहुंचे
पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार दोपहर तेलंगाना में 11 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात देने पहुंचे। हैदराबाद एयरपोर्ट पर तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सौंदरराजन ने उनका स्वागत किया। हालांकि, तमिलनाडु सीएम इस मौके पर पीएम को लेने नहीं पहुंचे।
10:40 AM, 08-Apr-2023
पीएम मोदी आज तेलंगाना के सिकंदराबाद में रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे और राज्य को सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत ट्रेन का भी तोहफा देंगे। हालांकि, इस मौके पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव खुद पीएम के साथ मौजूद नहीं रहेंगे। बताया गया है कि केसीआर को प्रोटोकॉल के तहत न्योता भेजा गया था। बताया गया है कि केसीआर बेगमपेट एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए भी नहीं पहुंचेंगे।
10:38 AM, 08-Apr-2023
सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की रखेंगे आधारशिला
पीएम मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत केंद्र सरकार देशभर के 7,337 रेलवे स्टेशनों में से 1,275 का कायाकल्प करेगी। इसी क्रम में प्रधानमंत्री सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। पीएम ने ट्वीट कर कहा, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास बुनियादी ढांचे के उन्नयन की महत्वपूर्ण परियोजना है, जिससे असंख्य लोगों को लाभ होगा।
10:22 AM, 08-Apr-2023
वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी आज ही नए टर्मिनल के उद्घाटन के अलावा चेन्नई और कोयंबटूर के बीच वंदे भारत ट्रेन को पुराची थलाइवर डॉ एम जी आर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे। दरअसल, दक्षिण रेलवे ने बुधवार को छोड़कर सभी दिनों में दोनों शहरों के बीच हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। दक्षिणी रेलवे ने कहा कि ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दोनों तरफ के गंतव्य पर लगभग 5.50 घंटे में पहुंचेगी। यह एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में 1.20 घंटे की यात्रा समय बचाएगी। प्रधानमंत्री धमनी कामराजार सलाई (बीच रोड) पर विवेकानंदर इल्लम में रामकृष्ण मठ के 125वें वार्षिक समारोह में भी भाग लेंगे और पल्लवरम में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।
09:50 AM, 08-Apr-2023
2.20 लाख वर्गमीटर में फैला है टर्मिनल
चेन्नई हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार नया टर्मिनल करीबन 2.20 लाख वर्गमीटर में फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि यह टर्मिनल सरकार द्वारा किए गए वादे के अनुसार यात्रियों को उच्च गुणवत्ता वाली आधारभूत संरचना प्रदान करेगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि चेन्नई हवाई अड्डे की आधुनिक सुविधा वार्षिक 35 मिलियन यात्रियों के हवाई यात्रा के अनुभवों में सुधार लाएगा। अधिकारियों ने बताया कि टर्मिनल 108 अप्रवासन काउंटरों से बना हुआ है जो कि आगमन और प्रस्थान क्षेत्रों के बीच समान रूप से विभाजित है।
09:31 AM, 08-Apr-2023
चेन्नई हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का आज उद्घाटन करेंगे पीएम
चेन्नई हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। इसके बनने से अब यात्रियों की संख्या बढ़कर 35 मिलियन प्रति वर्ष होने की उम्मीद है। नए टर्मिनल के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने एक ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि यह चेन्नई के बुनियादी ढांचे के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसके जरिए यहां से ना केवल कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी काफी लाभ पहुंचेगा।
09:13 AM, 08-Apr-2023
मोदी के दौरे से पहले कानून व्यवस्था चाक-चौबंद
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले पुलिस ने राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी है। उनकी सुरक्षा के लिए विस्तृत यातायात मार्ग के बदलने के कारण मोटर चालकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अन्य मार्गों का सहारा लेना पर रहा है।
09:03 AM, 08-Apr-2023
‘केंद्र को राज्य से नहीं मिलता समर्थन, इससे विकास प्रभावित’, पीएम का तेलंगाना CM पर वार,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु और तेलंगाना को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। तमिलनाडु में पीएम चेन्नई हवाई अड्डे पर अत्याधुनिक एकीकृत टर्मिनल भवन सहित कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे एमजीआर रेलवे स्टेशन से चेन्नई-कोयंबटूर स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद पीएम तेलंगाना में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे।
news reporter surendra maravi 9691702989