14_अप्रैल डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती में कुछ ही दिन शेष है,
बाबासाहब ने भारत के अंधियारे को विश्व का सबसे बड़ा संविधान देकर प्रकाशित किया है,

यह दृश्य है राजधानी भोपाल के व्यस्ततम केंद्र बिंदु डॉ. अम्बेडकर चौराहे (बोर्ड ऑफिस) का…

जहाँ एक ओर दुनिया की सबसे बड़ी जयंती अर्थात #, वही दूसरी ओर उन्हें शासन-प्रशासन की अनदेखी के चलते एक लाइट भी नसीब नही,

बता दें कि प्रतिवर्ष #13_अप्रैल की मध्यरात्रि बड़ी संख्या में भोपाल वासी जयंती मनाने एकत्रित होते है, विगत वर्ष भी यही समस्या थी,जो आज भी बरकरार है, जिम्मेदार कुम्भकर्ण की नींद सोये हुए है,भोपाल मेट्रो लाईन को दृष्टिगत रखते हुए मूर्ति की ऊँचाई भी बढ़ाई जाना चाहिए।

संविधान की शपथ लेकर बने हुए प्रशासक और जनप्रतिनिधि इसे संज्ञान में लेकर तत्काल व्यवस्था सुधारे ।

आपका अपना:- दिलीप म्हस्के (अध्यक्ष)
आनंद बुद्ध विहार नवयुवक समिति रमा नगर बानगंगा भोपाल

news reporter surendra maravi 9691702989

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *