एन,एच,एम, संविदा,स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश संविदा, स्वास्थ्य कर्मचारी वेलफेयर संघ से संबंद्ध,,

मुख्यमंत्री महोदय ने मीडिया को दिया आपने बयान में कहा था संविदा व्यवस्था अन्यायपूर्ण है, एवं इसको समाप्त कर नयी, व्यवस्था बनाएंगे

कार्यालय 101 ओल्ड अशोक गार्डन, अमृत कॉन्प्लेक्,स के पास भोपाल मध्य प्रवेश,( विजय , ठक्कर, प्रदेश अध्यक्ष) एनएचएम संविदा स्वास्थ कर्मचारियों ने पहली हड़ताल 2016 मार्च में 18 दिन के लिए दूसरी 2017 मार्च ने 9 दिन के लिए और 2018 फरवरी मार्च में 42 दिन की प्रदेश स्तरीय हड़ताल हुई इस दौरान जिला अस्पताल समुदायिक, स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में काम ठप, रहा जिस पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने मीडिया को दिया आपने बयान में कहा था संविदा व्यवस्था माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपनी बात पर अडिग. रहते हुए दो, माह में दिनांक,05,06,18 को कैबिनेट मीटिंग मैं 90 प्रतिशत की नीति सभी संविदा कर्मचारियों के लिए पारित की थी जिस पर कई विभागों में संज्ञान लेते हुए स्कोर अपने विभाग मैं लागू किया था किंतु एनएचएम मैं इसे लागू नहीं किया गया! इसी संबंध में एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों 2018 से 2005 तक कई बार ज्ञापन विरोध प्रदर्शन एवं हड़ताल की गई जिसमें 15,12, 2022 से,05,01,2023(20 दिसंबर) जिस पर शासन द्वारा 1 माह, मैं यायोचित, मांगो,का,निराकरण करने का आशवासन, दिया गया था किंत्तु, आज दिनांक तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है 90 प्रतिशत नीति की फाइल वित्त़, विभाग मैं स्वीकृति, के लिए लंबित है जिस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया, प्रदेश के संवेदनशील, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संविदा कर्मचारियों के लिए,05,06,18 की नीति प्रदेश के सभी विभागों से सामान्य प्रशासन विभाग के नोटिफिकेशन,क्रमांक (सी,5~2018,(1,3 दिसंबर ,05,06,18,) द्वारा लागू की गई है तो इसका लाभ प्रदेश के 32000 एनएचएम संविदा अवस्था कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को क्यों नहीं मिल पा रहा यह प्रशासन की संवेदनहीनता को प्रदशित, करता है इसको लेकर प्रदेश के,32000, परिवारों जिनकी जनसंख्या लगभग,150000, के आस,पास हैं,के, सामने जीवन,मरण,का,प्रशन, उपस्थित हो गया,है! इन सभी बिंदुओं को लेकर,05,06,2018 की नीति को मुख्यमंत्री जी द्वारा अपने संकल्प के द्वारा पारित तो कर दिया किंत्तु, इसका लाभ आज दिनांक तक एन,एच,जम,संविदा समस्था कर्मचारियों को नहीं मिला एवं वह, बहुत, अल्प महोदय पर, कार्य कर रहे हैं एवं वेतन संबंधित,न्यायसंगत, कोई व्यवस्था,रा, शव,मिशन,के, मानव संसाधन विभाग के पास नहीं है वह अपनी मर्जी से कर्मचारियों का वेतन मानदेय, निर्धारित करते हैं जो,के, न्यायसंगत, नहीं है!, (हमारी प्रमुख मांगे)-(1) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी एवं कर्मचारियों को नियमित किया जाए! जब तक नियमितीकरण नहीं हो पाता है तब तक, 5 जून,2018, कि मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पारित की गई नीति तत्काल,प्रभाव, से लागू की जाए एवं सी एच ओ को एम , एल, एच,पी,कैडर,के,तहत, नियमित किया जाए!(2) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से सटाकर, आउट फोर्स,प्रथा, मैं किए गए सपोर्ट स्टाफ, कर्मचारियों को पुन; राष्ट्रीय स्वस्था मिशन मैं मर्ज,किया जाएगा, अथवा विभाग में रिक्त पदों पर समायोजन किया जाए एवं निकासित, कर्मचारियों को शत, प्रतिशत वापस लिया जाए!(3) संविदा , स्वास्थ्य, कर्मचारी संघ द्वारा,15,12,22 से,03,01,2023 तक की गई , अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान जिन संविदा कर्मचारियों पर पुलिस प्रकरण दर्ज किए गए हैं वहां, तत्काल वापस लिए, जावे!

news reporter surendra maravi 9691702989

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *