माफिया अतीक के शूटर अब्दुल कवि ने किया सरेंडर, विधायक राजू पाल की हत्या के बाद से चल रहा था फरार

माफिया अतीक अहमद के शूटर अब्दुल कवि ने बुधवार को लखनऊ की अदालत में सरेंडर कर दिया। वह विधायक राजू पाल की हत्या 25 जनवरी 2005 के बाद से ही फरार चल रहा था। वह कौशांबी के सरायअकिल थाना क्षेत्र के भखंदा गांव निवासी है। उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने उसका मकान बुलडोजर से ढहा दिया था।

Abdul Kavi, the shooter of Mafia Atiq, surrendered, was absconding after the murder of MLA Raju Pal

माफिया अतीक अहमद के शूटर अब्दुल कवि ने बुधवार को लखनऊ की अदालत में सरेंडर कर दिया। वह विधायक राजू पाल की हत्या 25 जनवरी 2005 के बाद से ही फरार चल रहा था। वह कौशांबी के सरायअकिल थाना क्षेत्र के भखंदा गांव निवासी है। उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने उसका मकान बुलडोजर से ढहा दिया था। उसका भाई कादिर भी गिरफ्तार कर लिया गया है और कई करीबियों सहित रिश्तेदार भी जेल भेजे गए हैं।

उसके मकान के ध्वस्तीकरण के दौरान बड़ी संख्या में असलहे बरामद किए गए थे। इसके बाद पुलिस ने गांव में उसके करीबियों और रिश्तेदारों के यहां भी छापेमारी कर बड़ी संख्या में लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी असलहों का जखीरा बरामद किया था। पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित करते हुए उसके सिर पर 50 हजार का इनाम रखा है। ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद आखिरकार अब्दुल कवि ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अब पुलिस उसे प्रयागराज लाकर पूछताछ कर सकती है। पुलिस और एसटीएफ के अलावा सीबीआई भी उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।

Abdul Kavi, the shooter of Mafia Atiq, surrendered, was absconding after the murder of MLA Raju Pal

उसकी तलाश में लगाए गए हैं पोस्टर

राजूपाल हत्याकांड में 18 साल से फरार शूटर अब्दुल कवि की तलाश में जुटी पुलिस और सीबीआई ने उसके खिलाफ पोस्टरवार शुरू कर दिया है। सीबीआई से भगोड़ा घोषित अब्दुल कवि की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है। अब पुलिस ने अब्दुल कवि की तस्वीर बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कराकर उसकी गिरफ्तारी के लिए आम जनता से सहयोग मांगा है।

Abdul Kavi, the shooter of Mafia Atiq, surrendered, was absconding after the murder of MLA Raju Pal

अब्दुल कवि का भाई अब्दुल कादिर।

राजू पाल हत्याकांड की जांच कर रही है सीबीआई

25 जनवरी 2005 में प्रयागराज में राजूपाल की हत्या कर दी गई थी। मामले की जांच सीबीआई कर रही है। विवेचना के दौरान सरायअकिल कोतवाली के भखंदा निवासी अब्दुल कवि का नाम इस हत्याकांड में सामने आया था। अब्दुल कवि माफिया अतीक का शूटर रहा है। वह 18 साल से सीबीआई को चकमा देकर फरार चल रहा है। 14 फरवरी को सीबीआई ने स्थानीय पुलिस की मदद से उसके घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया।

Abdul Kavi, the shooter of Mafia Atiq, surrendered, was absconding after the murder of MLA Raju Pal

कवि अहमद के रिश्तेदारों के घर से बरामद असलहे। –

पुलिस ने घोषित किया है 50 हजार का इनाम

इस बीच प्रयागराज में ही राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल व उसके दो सरकारी गनर की हत्या कर दी गई। पुलिस को पता चला कि हत्याकांड में शामिल शूटर अब्दुल कवि के घर में हैं। तीन मार्च को पुलिस ने कवि के घर पर कई थानों की फोर्स के साथ दबिश दी तो तमाम संदिग्ध गतिविधि दिखी। हालांकि, यहां कोई शूटर तो नहीं मिला, लेकिन घर को जमींदोज कराने के दौरान कई नाजायज असलहा व बम बरामद हुए। अब्दुल कवि पर आईजी चंद्र प्रकाश ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है।

Abdul Kavi, the shooter of Mafia Atiq, surrendered, was absconding after the murder of MLA Raju Pal

सरायअकिल इलाके में शूटर कवि अहमद के मकान को ध्वस्त करता बुलडोजर।

काफी दिनों से छका रहा था कवि

इसके बाद भी वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है। इसे लेकर पुलिस ने अब अब्दुल कवि की तस्वीर वाला पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कराना शुरू कर दिया है। सोमवार को पुलिस ने जिले के बस व रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थानों पर अब्दुल कवि का पोस्टर चस्पा कराया। पोस्टर पर इनाम की धनराशि को भी अंकित कराया गया है। पुलिस का मानना है कि आम जनता कवि के बाबत सूचना दे सकती है। सूचना देने वाले का नाम-पता गोपनीय रखा जाएगा।

news reporter surendra maravi 9691702989

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *