पाकिस्तान की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘मौला जट’ भारत में क्यों नहीं हुई रिलीज़?

Reported By Dy. Editor, SACHIN RAI, 8982355810

फ़वाद ख़ान और माहिरा ख़ान
फ़वाद ख़ान और माहिरा ख़ान

भारत में पाकिस्तान की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘दी लीजेंड ऑफ़ मौला जट’ की स्क्रीनिंग रद्द कर दी गई है. पाकिस्तान की ये एक्शन फ़िल्म दिल्ली और पंजाब के सिनेमाघरों में 30 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली थी.

फ़िल्म की स्क्रीनिंग को रद्द करने को लेकर कोई वजह नहीं बताई गई है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, भारत के मल्टीप्लेक्स सिनेमा ग्रुप पीवीआर और आईनॉक्स के एक कर्मचारी से इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि ‘हमें फ़िल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने बताया है कि फ़िल्म की रिलीज़ स्थगित कर दी गई है. हमें इसके बारे में दो-तीन दिन पहले बताया गया था. इसकी कोई वजह नहीं बताई गई है और न ही रिलीज़ के लिए आगे की कोई तारीख़ बताई गई है.’

26 दिसंबर को आईनॉक्स सिनेमा ग्रुप के चीफ़ प्रोग्रामिंग ऑफ़िसर राजेंद्र सिंह जियाला ने बताया था कि ‘मौला जट’ उन सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी जहां पर पंजाबी बोलने वालों की अधिक तादाद है.

उनकी इस घोषणा के बाद भारत में इस फ़िल्म का इंतज़ार किया जा रहा था. इस फ़िल्म के प्रोमोशन पोस्टर्स भी ‘बुक माई शो’ जैसे प्लेटफ़ॉर्म्स पर आ गए थे.

  • गंगूबाई काठियावाड़ी
  • पठान फ़िल्म
  • फ़िल्म द लीजेंड ऑफ़ मौला जट्ट
  • पाकिस्तान

इस हफ़्ते की शुरुआत में पीवीआर सिनेमा ग्रुप ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर मौला जट की रिलीज़ की तारीख़ शेयर की थी लेकिन एक दो दिन के अंदर ही ये पोस्ट डिलीट कर दी गई.

पोस्टर

क्यों रिलीज़ नहीं हुई फ़िल्म

कुछ अन्य ख़बरों में बताया गया है कि भारत के सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म के प्रदर्शन की इजाज़त वापस ले ली है. हालांकि बोर्ड की ओर से इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है और न ही बोर्ड की वेबसाइट पर इसके बारे में कोई ख़बर है.

सिनेमाघरों में फ़िल्म के प्रदर्शन का ऐलान आमतौर पर सेंसर बोर्ड से फ़िल्म के प्रदर्शन की इजाज़त मिलने के बाद ही किया जाता है. फ़िल्म की तारीख़ का ऐलान करने के बाद इसे अचानक स्थगित करने का फ़ैसला डिस्ट्रीब्यूटर्स ने ख़ुद से तो नहीं लिया होगा.

अगर ‘मौला जट’ भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ होती तो ये साल 2011 में ‘बोल’ के बाद सिनेमाघरों में प्रदर्शन के लिए जाने वाली पहली पाकिस्तानी फ़िल्म होती.

‘मौला जट’ के भारत में डिस्ट्रीब्यूशन का अधिकार ‘ज़ी स्टूडियोज़’ के पास है. उनकी तरफ़ से भी फ़िल्म के प्रदर्शन को रद्द करने पर कोई बयान सामने नहीं आया है.

ज़ी ग्रुप भारत में फ़िल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन के अलावा कई टीवी चैनल्स भी चलाता है. इस ग्रुप ने चंद साल पहले भारत में एक चैनल लॉन्च किया था जिस पर पाकिस्तान के चर्चित सीरियल दिखाए जाते थे.

ये चैनल बहुत तेज़ी से चर्चित हुआ था. एक समय ज़ी ग्रुप ने पाकिस्तान के फ़िल्मकारों और अभिनेताओं के साथ मिलकर फ़िल्म बनाने की भी योजना बनाई थी.

लेकिन उड़ी और पुलवामा के चरमपंथी हमलों के बाद जब भारत और पाकिस्तान के संबंध ख़राब हुए तो पाकिस्तानी सीरियल भी बंद हो गए और साथ में फ़िल्म बनाने की योजना भी रद्द कर दी गई.

अभिनेता हमज़ा अली अब्बास कथित तौर पर हाफ़िज़ सईद के समर्थक हैं
अभिनेता हमज़ा अली अब्बास कथित तौर पर हाफ़िज़ सईद के समर्थक हैं

फ़वाद और माहिरा बॉलीवुड में कर चुके हैं काम

‘मौला जट’ के लीड स्टार फ़वाद ख़ान और अभिनेत्री माहिरा ख़ान बॉलीवुड के भी चर्चित स्टार रहे हैं. माहिरा ने साल 2017 में शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘रईस’ में काम किया था. इस फ़िल्म के बाद वो भारत में काफ़ी चर्चित रहीं.

फ़वाद ने बॉलीवुड की कई हिट फ़िल्मों में काम किया है. साल 2016 के उड़ी हमले के बाद इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन ने भारतीय फ़िल्मों में पाकिस्तानी एक्टर्स और सिंगर्स के काम करने पर पाबंदी लगा दी थी.

महाराष्ट्र में शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी धमकी दी थी कि वो पाकिस्तानी एक्टर्स को काम नहीं करने देंगे और न ही वो ऐसी फ़िल्म का प्रदर्शन करने देंगे जिनमें पाकिस्तानी अभिनेता हो.

भारतीय मीडिया की कुछ ख़बरों में ये भी बताया गया है कि कुछ लोग मौला जट की इसलिए भी आलोचना कर रहे हैं क्योंकि फ़िल्म के दूसरे अभिनेता हमज़ा अली अब्बास कथित तौर पर हाफ़िज़ सईद के समर्थक हैं.

हाफ़िज़ सईद को भारत मुंबई हमलों का मुख्य साज़िशकर्ता मानता है.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने बीते दिनों धमकी थी कि वो मौला जट का प्रदर्शन नहीं होने देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *