news reporter surendra maravi 9691702989
भोपाल कमिश्नर ने शहर में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने 150 से अधिक जगह पॉइंट बनाएं थे। यहां पर करीब 2 हजार पुलिस कर्मी तैनात थे। पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो और हुड़दंग करने वालों पर सख्त नजर रखने की योजना बनाई थी।
भोपाल में शराब पीकर गाड़ी चलाते 300 लोगों को पकड़ा
राजधानी भोपाल में नए साल के जश्न में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस ने कड़ी नजर रखी। 31 दिसंबर की रात 8 बजे से 1 जनवरी रात 2 बजे तक 300 लोगों को शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़ा गया। इन लोगों के खिलाफ 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
भोपाल कमिश्नर ने शहर में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने 150 से अधिक जगह पॉइंट बनाएं थे। यहां पर करीब 2 हजार पुलिस कर्मी तैनात थे। पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो और हुड़दंग करने वालों पर सख्त नजर रखने की योजना बनाई थी। इसमें पुलिस ने 300 लोगों को शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़ा। इनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इनके वाहनों को जब्त किया गया। यह वाहन अब कोर्ट में जुर्माना भरकर ही छूट पाएंगे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शराब पीकर गाड़ी चलाने पर न्यूनतम 10 हजार रुपए जुर्माने का प्रावधान है।
शहर में नए साल के स्वागत के लिए होटल, रेस्टारेंट समेत समेत कई जगह सेलिब्रेशन के आयोजन किए गए थे। लोगों ने नए साल के स्वागत में जमकर धमाल और मस्ती की। आतिशबाजी भी जमकर की गई। वहीं, पुलिस ने इस आयोजन में शराब पीकर भंग डालने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की योजना बनाई थी। इस दौरान सड़क पर हुड़दंग करने वालों को पुलिस ने हवालात की हवा भी खिलाई।