Reported By Dy. Editor, SACHIN RAI, 8982355810
Ram Setu Released on Amazon Prime: अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु थियेटर्स में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है। अब आप इस मूवी को फ्री में देख सकते हैं।
Ram Setu Ott release: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की फिल्म ‘राम सेतु’ 25 अक्टूबर 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया था। इस मूवी को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है। थियेटर्स में अक्षय कुमार की फिल्म ने अच्छी खासी कमाई की थी। अब ये मूवी ओटीटी पर भी धमाल मचाने के लिए तैयार है। अक्षय की फिल्म ‘राम सेतु’ 23 दिसंबर यानी आज अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है। अब आप इसे घर बैठे अपने परिवार के साथ इस वीकेंड देख सकते हैं।
ओटीटी पर धमाल मचाएगी अक्षय कुमार की फिल्म
दरअसल इससे पहले अक्षय की फिल्म राम सेतु अमेजन प्राइम पर मौजूद थी लेकिन रेंट पर थी। आप पैसे देने के बाद इसे देख सकते थे। लेकिन अब ये बिल्कुल मुफ्त में अवेलेबल है। अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट को अपेडट करते हुए बताया था कि राम सेतु ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। बता दें कि लोगों को अक्षय कमार की इस फिल्म से काफी उम्मीद थी कि राम सेतु बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करेगी। लेकिन 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म राम सेतु 100 करोड़ का आकड़ा भी पार नहीं कर पाई। अब देखने ये दिलचस्प होगा कि ये फिल्म ओटीटी पर कैसा परफॉर्म करती है।
इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार साल 2022 में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए है। इस साल उनकी सारी फिल्में फ्लॉप साबित हुई है। अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म ओह माय गॉड 2, कैप्सूल गिल, सेल्फी जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। फैंस चाहते हैं कि साल 2023 में उनकी फिल्में सुपरहिट हो। वहीं जैकलीन फर्नांडिस फिल्म सर्कस में दिखाई दे रही हैं। ये मूवी आज ही रिलीज हुई है।