Reported By Dy. Editor, SACHIN RAI, 8982355810
Bharat Jodo Yatra: 3 जनवरी से फिर शुरू होने वाली भारत जोड़ो यात्रा का अगला पड़ाव UP है. प्रदेश की तमाम पार्टियों ने अब तक यात्रा में शामिल होने की बात नहीं कही है.
भारत जोड़ो यात्रा की तस्वीर By Dy. Editor, SACHIN RAI, 8982355810
Bharat Jodo Yatra : कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शिरकत के लिए ‘आमंत्रित’ किए गए विभिन्न दलों ने अभी इसमें शामिल होने का इरादा जाहिर नहीं किया है. समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) प्रमुख जयंत चौधरी का अन्य कार्यक्रमों में व्यस्तता की वजह से इस यात्रा में शामिल होना मुश्किल है.
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने सोमवार (26 दिसंबर) को अखिलेश यादव और जयंत के साथ-साथ बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा समेत विभिन्न पार्टियों के नेताओं को सोमवार को आगामी तीन जनवरी को उत्तर प्रदेश में दाखिल हो रही कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने का न्योता दिया था.
अब तक नहीं मिला निमंत्रण
अखिलेश यादव ने मंगलवार को उरई में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि यात्रा को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के भावनात्मक आह्वान से उनका जुड़ाव है, लेकिन उन्हें किसी प्रकार का निमंत्रण नहीं मिला है. इस बीच, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ (PTI) को बताया कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का कार्यक्रम पहले से ही तय है और उनका कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होना बहुत मुश्किल है. किसी सपा नेता के शामिल होने के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी में इस सिलसिले में अब तक कोई बात ही नहीं हुई है.
राष्ट्रीय लोक दल के मुख्य प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा
इसी तरह रालोद के मुख्य प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि रालोद (राष्ट्रीय लोक दल) प्रमुख जयंत चौधरी यात्रा में जाएंगे. उनके तमाम कार्यक्रम पहले से ही निर्धारित हैं. जहां तक पार्टी के किसी नेता के यात्रा में शामिल होने का सवाल है, तो उसका फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद करेंगे.”
तीन घंटे तक यात्रा में शामिल रहे बसपा सांसद
बसपा के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं सामने आने की शर्त पर बताया कि पार्टी को कांग्रेस की तरफ से अभी तक कोई निमंत्रण नहीं मिला है और यात्रा में शिरकत करने का फैसला पार्टी मुखिया मायावती ही करेंगी. उन्होंने बताया कि जौनपुर से बसपा सांसद श्याम सिंह यादव दिल्ली में राहुल गांधी के साथ तीन घंटे तक यात्रा में शामिल रहे लेकिन वह किस हैसियत से इसमें शामिल हुए यह जानकारी नहीं है.
सलमान खुर्शीद ने फोन कर आमंत्रित किया था
सुभासपा (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने उन्हें फोन कर आमंत्रित किया था. हालांकि उन्हें अब तक औपचारिक निमंत्रण पत्र नहीं मिला है. उनका कहना है कि यात्रा में शामिल होना है या नहीं, इस बारे में कोई फैसला 30 दिसंबर को पार्टी नेताओं के साथ बैठक में लिया जाएगा.
वास्तविक कार्य प्रधानमंत्री कर रहे हैं
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के तौर पर यात्रा में आमंत्रित किए गए बीजेपी नेता दिनेश शर्मा ने कहा, ”भारत जोड़ने का वास्तविक कार्य तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं. मैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आह्वान करता हूं कि वह प्रधानमंत्री के भारत जोड़ो अभियान में योगदान करें.”