Bigg Boss 16 में इस दिन कंटेस्टेंट्स के घरवालों की होगी धांसू एंट्री, प्रियंका को मिलेगा अंकित का साथ!

Reported By Dy. Editor, SACHIN RAI, 8982355810

Bigg Boss 16: टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस के 16वें सीजन में कंटेस्टेंट्स के परिवार वालों के आने का समय हो गया है। शो में इस वीकेंड पर कंटेस्टेंट्स के घरवालों की एंट्री होगी।

Bigg Boss 16 में इस दिन कंटेस्टेंट्स के घरवालों की होगी धांसू एंट्री, प्रियंका को मिलेगा अंकित का साथ!

Bigg Boss 16: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) का 16वां सीजन फैंस के बीच धमाल मचा रहा है। शो का 13वां हफ्ता चल रहा है और इस बीच बिग बॉस ने इस रियलिटी शो को पांच हफ्तों के लिए आगे बढ़ाने का एलान भी कर दिया है, जिस वजह में घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स से लेकर बाहर शो के फैंस तक हर कोई काफी खुश हैं। वहीं, अब शो में फैमिली वीक (Bigg Boss Family Week) का टाइम भी आ गया है, जिसका कंटेस्टेंट्स ही नहीं बल्कि शो के दर्शक भी बेसब्री से इंतजार करते हैं। बिग बॉस में जल्द ही कंटेस्टेंट्स के घरवाले एंट्री लेने वाले हैं। इस रियलिटी शो में किस कंटेस्टेंट का कौन सा करीबी एंट्री लेगा? आइए आपको बताते हैं। 

घर में इन कंटेस्टेंट्स के आएंगे करीबी

दरअसल, बिग बॉस के फैन पेज पर शो के अगले हफ्ते का बड़ा अपडेट दिया गया है। फैन पेज पर बताया गया है कि शो का 14वां हफ्ता फैमिली वीक का होगा। कंटेस्टेंट्स के घरवाले इस वीकेंड यानी नए साल पर शो में एंट्री ले लेंगे। दावा है कि शिव ठाकरे (Shiv Thakare) के लिए उनकी आई (मां) या ताई (बड़ी बहन) में से कोई एक एंट्री लेंगी। वहीं, सुंबुल के लिए उनके पिता, निमृत का साथ देने के लिए उनके भाई और श्रीजिता के लिए उनके बॉयफ्रेंड माइकल गेम में उतरेंगे। बिग बॉस के घर में शालीन के लिए उनकी मां और अब्दु के लिए उनके पिता आएंगे। वहीं, प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) का अब भी सस्पेंस बना हुआ है। माना जा रहा है कि प्रियंका का साथ देने के लिए अंकित गुप्ता या फिर एक्ट्रेस के भाई योगेश आ सकते हैं। 

जल्द होगा इनका भी खुलासा

हालांकि, अब तक सब कंटेस्टेंट्स के करीबी की जानकारी सामने नहीं आई है। शो में विकास मानकतला, अर्चना गौतम और साजिद खान को सपोर्ट करने कौन आएगा? इस बारे में बिग बॉस के फैन पेज की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इनके बारे में भी जल्द ही पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *