Reported by Sachin Rai, Dy. Editor, 8982355810 gondwanalandnews.com

Mahakal Temple : महाकाल के आंगन में उमड़ी आस्था, एक लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन

Mahakal Temple : महाकाल मंदिर और महालोक में शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में आस्थावान पहुंचे। अब पांच जनवरी तक गर्भगह में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा

Mahakal Temple :  महाकाल के आंगन में उमड़ी आस्था, एक लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन

 ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में शुक्रवार को आस्था का सैलाब उमड़ा। देशभर से आए एक लाख से अधिक भक्तों ने भगवान महाकाल के दर्शन किए। भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने आम भक्तों का गर्भगृह में प्रवेश बंद रखा। केवल 1500 रुपये की रसीद पर दर्शनार्थियों को गर्भगृह में प्रवेश दिया गया। बता दें शनिवार से पांच जनवरी तक भारी भीड़ की स्थिति को देखते हुए सभी श्रेणी के भक्तों का गर्भगृह में प्रवेश बंद रहेगा।

प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया महाकाल दर्शन के लिए देशभर से भक्तों का उज्जैन पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। आगामी दस से 15 दिनों में करीब 15 लाख श्रद्धालुओं के महाकाल दर्शन करने आने का अनुमान है। भारी भीड़ के मद्देनजर शनिवार से आम भक्तों का गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

शिव भक्तों को गणेश मंडपम से भगवान महाकाल के दर्शन होंगे। मंदिर में मोबाइल के उपयोग पर पहले से ही प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसे में भक्तों को सुगमता से जल्दी भगवान महाकाल के दर्शन होंगे। पहले दर्शनार्थी महाकाल दर्शन के बाद परिसर में सेल्फी आदि लेने लग जाते थे, मोबाइल पर रोक लगाने के बाद परिसर में भी जनदबाव कम हो गया है। ऐसे में भीड़ नियंत्रण में काफी मदद मिल रही है। मंदिर परिक्षेत्र में पार्किंग आदि के भी समुचित इंतजाम किए गए हैं।

त्रिवेणी संग्रहालय से मिलेगा प्रवेश

महाकाल दर्शन के लिए भक्तों को त्रिवेणी संग्रहालय से महाकाल लोक के रास्ते मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। मंदिर के विभिन्न प्रवेश द्वारों पर मोबाइल लॉकर स्थापित किए गए हैं। दर्शनार्थी लाकर में मोबाइल रखकर दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। श्री महाकाल महालोक में मोबाइल पर प्रतिबंध नहीं है। यहां दर्शनार्थी सेल्फी तथा फोटो शूट कर सकेंगे।

वाहन पार्किंग के लिए विशेष प्लान पुलिस व प्रशासन ने भी आने वाले दर्शनार्थियों को सहज और सुविधा के साथ दर्शन कराने के लिए तैयारी कर ली है। पुलिस ने वाहन पार्किंग को लेकर विशेष प्लान बनाया है जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो और आसानी से वह दर्शन करने के लिए जा सकें।

यह रहेगी चार पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

भगवान श्री महाकाल के दर्शन के लिए इंदौर, देवास, मक्सी की ओर से आने वाले वाहन मन्नत गार्डन की खाली करवाई गई जमीन, कर्कराज मंदिर पार्किंग, भील समाज धर्मशाला में अपने खड़े कर सकेंगे। इसी प्रकार महिदपुर, आगर, कोटा की ओर से आने वाले वाहन इंदौरगेट की ओर से हरि फाटक पुल से होते हुए त्रिवेणी संग्रहालय की पार्किंग पर तथा, नागदा, बडनग़र, धार, रतलाम की ओर से आने वाले वाहन कार्तिक मेला मैदान और कर्क राज मंदिर पर बने पार्किंग स्थानों पर वाहन पार्क कर सकेंगे।

छोटे वाहनों के लिए यहां रहेगी पार्किंग

छोटे वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था कार्तिक मेला मैदान, कर्कराज पार्किंग, हरिफाटक पुल के समीप संभागीय हाट बाजार, भील समाज धर्मशाला के पास, त्रिवेणी संग्रहालय के समीप रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *