Reported by Sachin Rai, Dy. Editor, 8982355810 gondwanalandnews.com

CG News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों तक प्राथमिकता से हो रहा सड़क निर्माण का कार्य

30 करोड़ 89 लाख 93 हजार रुपये की लागत से 22.55 किलोमीटर सड़क डामरीकरण, 54.80 किलोमीटर लंबी सड़क का डामर तथा नवीनीकरण कार्य किया गया

रायपुर  राज्य में सड़कों के निर्माण, चौड़ीकरण और मरम्मत को लेकर लगातार कार्य हो रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश से प्रदेश की जनता के सुमम आवागमन के लिए सभी जिलों में सड़कों के कार्य लगातार जारी है। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक सड़क निर्माण होने से आवागमन सुगम होने के साथ ही वहां विकास के द्वार खुले हैं। आवागमन को सुगम बनाने के लिए सड़क निर्माण, सड़क चौड़ीकरण, नवीनीकरण और मरम्मत को प्राथमिकता देते हुए कार्य किया जा रहा है।PauseUnmute

विभिन्न् मार्गों का चौड़ीकरण, नवीन सड़क निर्माण और मार्गों का डामर नवीनीकरण कार्य के लिए स्वीकृति प्रदान की है। मार्गों में डामरीकरण कार्य पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों और ग्रामवासियों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो रही है। चार वर्षों में राजनांदगांव, डोंगरगांव और छुरिया विकासखंड के अंतर्गत 64 मार्ग लंबाई 193.49 किलोमीटर के निर्माण और नवीनीकरण के लिए 128 करोड़ 18 लाख 91 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की थी।अब तक 30 करोड़ 89 लाख 93 हजार रुपये की लागत से 22.55 किलोमीटर सड़क डामरीकरण, 54.80 किलोमीटर लंबी सड़क का डामर तथा नवीनीकरण कार्य किया गया है। मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 99 मार्गों के लंबाई 19.77 किलोमीटर के लिए 11 करोड़ 55 लाख 20 हजार रुपये का पहुंच मार्ग के निर्माण की स्वीकृति दी है । जिसमें पांच करोड़ 68 लाख 93 हजार रुपये की लागत से 11.60 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

भवनों के अंतर्गत 26 भवनों के निर्माण हेतु 19 करोड़ 67 लाख 21 हजार रुपये मिली है। छह करोड़ 80 लाख 20 हजार रुपये की लागत से भवन निर्माण किया गया है। दो करोड़ 33 लाख 98 हजार रुपये की लागत से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *