MP के सरकारी स्कूलों में छात्रों के भविष्य से खिलवाड़, बुरहानपुर में भीषण आग लाखों का नुकसान
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों के हाल इन दिनों बेहाल हो चुके हैं। यहां छात्र-छात्राओं को पढ़ाने की जगह जिम्मेदार भृत्य के काम करा रहे हैं। हाल ही में शहडोल जिले के बुढ़ार विकास खंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय में छात्राओं से बाल श्रम कराए जाने का मामला सामने आया है, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यहां शिक्षकों ने विद्यार्थियों को कक्षा में जाने से पहले हर दिन पानी भरकर रखने का फरमान सुनाया है। स्कूली बच्चे अपने शिक्षकों के आदेश का पालन कर रहे हैं और हर दिन विद्यालय से कुछ दूरी पर स्थित सरकारी हैंडपंप से भारी भरकम पानी की बाल्टी में पानी भरकर ला रहे हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल में भृत्य नहीं है इसलिए विद्यार्थियों से काम कराया जा रहा है।