दमोह में बंदर का उत्पात, पान की दुकान में पसंद आई कतरी तो पैकेट फाड़ के खाई, अस्पताल में भी मचाया उधम
जंगलों में पेड़ों पर उछल कूद करते हुए बंदर को आपने कई बार देखा होगा, लेकिन रहवासी इलाके में जब बंदर आ जाए तो किस तरह हड़कंप के हालात बना देते हैं। इसका नजारा मंगलवार दोपहर दमोह में देखने मिला। जब एक बंदर अस्पताल चौराहे पर संचालित पान दुकान के अंदर घुस गया। जहां उसने कतरी के पैकेट फाड़ दिए, बीड़ी और सिगरेट के बंडल फाड़ दिए इसके अलावा कई गुटखा के पाउच दांत से काटकर यहां वहां फेंक दिए। पान दुकान का दरवाजा काफी नीचे था इसलिए दुकान संचालक डरके मारे अंदर ही बैठा रहा और बंदर उसका नुकसान करता रहा। यह नजारा देखने स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई और उन्होंने किसी तरह बंदर को बाहर निकाला। बाहर आते ही बंदर एक डॉक्टर की पैथोलॉजी में घुस गया, जहां उसने उत्पात मचाया। वहां रखे सिरिंज के पैकेट फाड़ दिए। इसके बाद कर्मचारी ने उसे अपने सर पर बैठाला, लेकिन जैसे ही उसे छोड़ा वह एक मेडिकल की दुकान में घुस गया, यहां भी वह लोगों को परेशान करता रहा। इसके बाद किसी तरह बाहर निकला और पेड़ पर चढ़ गया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली और वन विभाग को भी सूचित किया।