कांग्रेस कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को शुरू हुई तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को तिरंगा देकर यात्रा की शुरुआत की इससे पहले राहुल ने श्रीपेरंबदूर में अपने पिता राजीव गांधी के स्मारक पर प्रार्थना की लाल ने कहा नफरत और बंटवारे की राजनीति में मैंने पिता को खोया है लेकिन देश को नहीं खोने दूंगा श्रीपेरंबदूर में ही 21 मई 1991 को लिट्टे के आत्मघाती हमले में राजीव मारे गए थे राहुल ने कहा आरएसएस और भाजपा संस्थानों पर हमला कर रही है हम फिर गुलामी के दौर में जा रहे हैं पहले एक ईस्ट इंडिया कंपनी का राज था अब तीन चार कंपनियां यह काम कर रही है 150 दिन चलने वाली यह यात्रा 12 राज्यों से होकर गुजरेगी