सरकारी स्कूल के बच्चों को सीएम राइज स्कूलों में निजी स्कूलों की तरह सुविधाएं देने का सरकार का दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है खंडवा आनंद नगर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चलने वाले सीएम राइज स्कूल में सीढ़ियों पर क्लास लग रही है और शिक्षक बरामदे में बैठने को मजबूर हैं हालात यह है कि 40 की क्षमता वाली कक्षा में 80 विद्यार्थी बैठ रहे हैं इसके बाद जो विद्यार्थी बच जाते हैं उन्हें सीढ़ियों पर बैठाकर पढ़ाया जाता है यहां कक्षा नौवीं से 12वीं के 321 विद्यार्थी हैं और 24 शिक्षक प्राचार्य कक्ष प्रायोगिक लेब स्टाफ रूम का 4 कक्षाएं मिलाकर सिर्फ 7 कमरे हैं जबकि इस स्कूल के लिए 21 कमरों की जरूरत है