भारत की दोनों हॉकी की टीमों ने बुधवार को कनाडा की टीमों पर डबल अटैक किया हमारी दोनों टीमों के मुकाबले कनाडा से ही थे जिसमें भारत ने दोनों जीते पहले महिला टीम 32 से जीते फिर पुरुष टीम ने आठ जीरो से जीत हासिल की महिला टीम ने पांचवीं बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना 5 अगस्त को आस्ट्रेलिया से होगा वहीं पुरूष टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने के करीब पहुंच गई है महिला हॉकी में भारत की सलीमा टेटे ने टीम के लिए पहला गोल किया भारत को तीसरे मिनट में पेनाल्टी कार्नर मिला जिस पर उन्होंने गोल किया