आज दिनांक 04/08/2022 दिन गुरुवार को तिरुमाल गुलाल सिंह उईके ग्राम भीमसेन टोला में गोंड समाज सेक्टर कमेटी पांडिया छपारा एवं ग्राम कमेटी पांडिया छपारा भीमसनटोला एवं ग्राम कमेटी बनिया टोला के संयुक्त तत्वाधान में बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में ग्राम कमेटी के द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि दिनांक 09/08/2022 को विश्व आदिवासी दिवस मनाने का प्रस्ताव लाया गया एवं समस्त क्षेत्रीय आदिवासियों से आर्थिक सहयोग करने की अपेक्षा का प्रस्ताव रखा गया ।उपस्थित सभी सगा जनों के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई एवं क्षेत्रीय जनों को उक्त कार्यक्रम पारित किया गया। जिसमें 9 अगस्त को समस्त क्षेत्रीय आदिवासी समाज को आदिवासी पोशाक में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के प्रस्ताव के साथ आज बैठक का समापन किया गया। निवेदक -: गोंड समाज महासभा सेक्टर कमेटी पांडिया छपारा।(सर्किल कमेटी उगली)।