भव्य समारोह में पूर्व गृह मन्त्री उमा शंकर गुप्ता ने कैलेण्डर का विमोचन किया
सेमी गवर्मेन्ट एम्पलाईज फेडरेशन के तत्वाधान 9th मसाला रेस्टोरेंट में मुख्य अतिथि पूर्व गृह मन्त्री उमा शंकर गुप्ता जी एवं अध्यक्षता कर रहे शिव चौबे जी की उपस्थिति में भव्य समारोह में जी एन बुच खेल फेडरेशन के कैलेण्डर का विमोचन किया गया साथ ही फेडरेशन के महिला प्रकोष्ट के महिला पदाधिकारियों की घोषणा की गई और उन्हे नियुक्ति अधिसूचना का वितरण किया गया जिसमे संयोजक सरोज दुबे अध्यक्ष भारती अनुराग महासचिव कमानी बाथम को मनोनीत किया गया ।
कर्मचारी हितैषी मुख्य अतिथि मान्यनीय गुप्ता जी ने कहा की कर्मचारियों को अपने अधिकार के लिए हमेशा सजग रहना चाहिए और पत्राचार करते रहना चाहिए एक न एक दिन माँगो एवं समस्याओं होता ही है । फेडरेशन के अध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं निगम मण्डल के वरिष्ठ कर्मचारी नेता अरुण वर्मा ने पत्रकारों एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के सामने फेडरेशन के महिला प्रकोष्ठ के महिला पदाधिकारियों की घोषणा की
इस अवसर पर फेडरेशन के अध्यक्ष अनिल बाजपेई कार्यकारी अध्यक्ष मेघराज यादव हातिम अली अन्सारी गजेन्द्र कोठारी निगम मण्डल कर्मचारी नेता अजय श्रीवास्तव चंद्रशेखर परसाई मोहम्मद सरवर अरविन्द शर्मा श्यामसुंदर शर्मा अशोक सिंह राजपूत शकील अकबर बलवंत सिंह रघुवंशी सरोज दुबे भारती अनुराग कमानी बाथम प्रताप सिंह जाट बल्लू यादव परिवहन निगम के श्री जैन सहित अनेकों निगम मण्डलों के महिला एवं पुरुष कर्मचारी नेता भारी संख्या में उपस्थित थे कार्यकम का संचालन गजेन्द्र कोठारी ने किया और कार्यकम के अंत में मेघराज यादव ने सभी अतिथियों कर्मचारी नेताओं पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया
अनिल बाजपेई मेघराज यादव
प्राँताध्यक्ष का. प्राँताध्यक्ष
गजेन्द्र कोठारी हातिम अली
महासचिव महासचिव