मध्यप्रदेश :भोपाल : आज दिनांक 30 दिसम्बर 2021 को रविन्द्र भवन मुक्ताकांश मंच पर पिछडा़ वर्ग विकास मोर्चा, मध्यप्रदेश की औरसे पिछडा़ वर्ग महापंचायत की गई थी। इस महापंचायत को रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आंबेडकर) के राष्ट्रीय महासचिव डा मोहनलाल पाटील ने संम्बोधित करते हुये कहा कि ” तथागत बुध्द की विचारधारा को स्वीकार किये बगैर पिछड़े वर्ग उत्थान नही होंगा। जो समाज ने यह स्वीकार किया उनका सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान हुआ है। सामाजिक परिवर्तन के बगैर राजनैतिक परिवर्तन कोई मायने नही रखता। कार्यक्रम के आयोजन समिती के नेता श्री दुलिचंद पटेल ने कहा कि हमारें समाज के लोगों का देश की राजनैतिक पार्टीया उपयोग उपयोग करती है। लेकिन अधिकार देने की बात आती है तो हमे गुमराह करती है। हमें बाबासहाब आम्बेडकर ने संविधान में जो अधिकार दिये है, उसे प्राप्त करने के लिए संगठीत होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है।
पिछडा़ वर्ग विकास मोर्चा के नेताओं में सर्वश्री महेन्द्र सिंह, रामेश्वर सिंह ठाकुर, रामाकांत यादव, प्रकाश सिंह धाकड, विनायक शाह, रामविश्वास कुशवाह, के.पी.कुर्मवंशी, दुलिचंद पटेल, परमानन्द शाहु ने महापंचायत को संम्बोधित किया। पिछडे वर्ग के लोगों को मध्यप्रदेश में लागु 14 प्रतिशत पिछडे वर्ग का आरक्षण 27 हुआ। लेकिन न्यायालय ने इसपर रोक लगा दी है। इसको लेकर पिछडे वर्ग के लोगों को रोष है। सभा में संख्या के आधार पर आरक्षण मांगा गया। मध्यप्रदेश के सभी संभाग और जिलों में पिछडे वर्ग के सम्मेलन कर उन्हे संगठित करने का निर्णय लिया गया। सभा में पिछड़े वर्ग के लोगों के अतिरिक्त श्री कैलाश वल्ले, प्रकाश सोनवने, गौतम पाटील, अमित बन्सोड, प्रकाश रणवीर, दलित बन्सोड ,पवनबाबु सोनवने, कुवरलाल रामटेके, राहुल लोनारे, महादेव डोंगरे, मनोहर तागडे, गंगाधर गजभीये, उमेश नारनवरे आदि उपस्थिति थे