जय ओंकार भिलाला समाज संगठन मप्र का वार्षिक स्नेह सम्मेलन व नव वर्ष समारोह 2 जनवरी 2022 को सुबह 11:00 बजे से लालघाटी स्थित गुफा मंदिर के मानस भवन में होगा संगठन के सचिव देवराम चौहान ने बताया कि इसमें समाज की गतिविधियों पर चर्चा होगी साथ ही परिचय सम्मेलन प्रतिभाशाली छात्रों और रिटायर्ड अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान भी किया जाएगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होंगे।