इंदौर: एमपी के इंदौर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यह हादसा चोरल गांव में हुआ है। यहां गुरुवार देर रात एक निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिर गई है। इसके अंदर छह से सात मजदूर दब गए हैं। मौके पर मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। पांच मजदूरों का शव निकाला गया है। मलबा हटाने के लिए जेसीबी और क्रेन भी बुलवाई गई हैं। ग्रामीणों के मुताबिक सभी मजदूरों की हादसे में मौत हो चुकी है। हालांकि अभी बचाव कार्य जारी है। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।बताया जा रहा है कि सभी मजदूर इंदौर के रहने वाले हैं। ये लोग काम खत्म कर बिल्डिंग के अंदर ही सो गए थे। इस दौरान रात में बिल्डिंग की छत गिर गई है। अंदर सोए सभी मजदूर दब गए हैं। स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। ग्रामीण की भारी भीड़ फॉर्म हाउस में जमा है। वहीं, डीएसपी उमाकांत चौधरी ने पीटीआई को बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर चोरल क्षेत्र में बन रहे एक रिजॉर्ट की निर्माणाधीन ‘कॉटेज’ की सीमेंट की छत गिर गई।उन्होंने बताया कि रिजॉर्ट के चौकीदार की प्राथमिक सूचना के मुताबिक इस हादसे में कम से कम पांच मजदूर मलबे में दब गए। चौधरी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
कॉटेज के अंदर सो गए थे मजदूर
पटवारी प्रकाश सोनी के मुताबिक खसरे पर फार्म हाउस मालिक का नाम ममता पति कन्हैया लाल और अनाया पति भरत डेमला दर्ज है। यहां काम करने वाले सभी मजदूर भी इंदौर के रहने वाले हैं। गुरुवार को काम खत्म होने के बाद सभी मजदूर रात में खाना खाकर निर्माणाधीन छत के नीचे ही सो गए थे। छत लोहे के एंगल पर डाली गई थी, जो उसका भार नहीं सह सका और ये हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।