मध्य प्रदेश में शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट द्वारा नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति किए जाने की संभावना ?

भोपाल I मध्य प्रदेश में शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट द्वारा नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति किए जाने की संभावना है यह नियुक्ति विशेष तौर पर मध्य प्रदेश सहित देश की राजनीतिक परिस्थितियों को देखकर की जाना तय माना जा रहा है, चर्चा है कि शिवसेना द्वारा पूरे देश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीरता से विचार किया जा रहा है और अधिकतर स्थानों पर विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारे जाने की संभावना है वही यह भी चर्चा है कि शिवसेना से भारतीय जनता पार्टी द्वारा गठबंधन किया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन यह राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए असंभव सा ही लगता है अब देखना यह है कि मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट किन-किन की नियुक्ति करती है और उसका आगामी प्लान क्या है ?

सीएम के चेहरे को लेकर उतावले क्यों हैं?

अगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर महाविकास अघाड़ी के मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की मांग की है। सीएम की घोषणा को लेकर सीनियर ठाकरे दिल्ली में 10 जनपथ के चक्कर भी लगा चुके हैं, मगर सोनिया गांधी और शरद पवार ने पत्ते नहीं खोले। अब उद्धव ठाकरे ने नया दांव खेला है। उन्होंने कहा कि एमवीए अंदरखाने में सीएम फेस तय कर ले, भले ही इसे चुनाव के बाद सार्वजनिक किया जाए। उनकी इस मांग को भी कांग्रेस ने ठुकरा दिया है। लगातार एक ही मांग रखने से यह सवाल उठने लगा है कि उद्धव ठाकरे आखिर सीएम के चेहरे को लेकर उतावले क्यों हैं? दूसरा सवाल यह है कि अगर एमवीए ने ठाकरे परिवार को कुर्सी नहीं दी तो क्या वह गठबंधन से अलग हो जाएंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *