हर जुबान पर BSNL का नाम
निजी कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद (BSNL) की मांग बढ़ रही है। BSNL के सस्ते हैं लेकिन कवरेज खराब होने के कारण लोग निजी कंपनियों के साथ सफर कर रहे हैं।
इसी कड़ी में BSNL ने एक 105 दिन की वैधता वाला प्लान पेश किया है। BSNL के 666 के प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा कुल 105 दिनों की वैधता मिलती है। BSNL का यह प्लान हर रोज 2GB डाटा के साथ आता है यानी आपको कुल 210GB डाटा मिलेगा।