बाहर से भोजपुर मंदिर की झलक देख सकेंगे ,दूर से चमकेगा भोपाल रेलवे स्टेशन

भोपाल: स्टेशन को शानदार लुक देने पर काम शुरू हो गया है। तैयार होने के बाद भोपाल स्टेशन बाहर से भोजपुर मंदिर की तरह दिखेगी। रेलवे ने स्टेशन को संवारने का काम शुरू कर दिया है। मंगलवार को पश्चिम मध्य रेल की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने स्टेशन का निरीक्षण किया है।

महाप्रबंधक ने रेल अधिकारियों की एकीकृत ड्राइवर और गार्ड क्रू लॉबी का निरीक्षण किया, जिसमें लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन परिचालन से जुड़े रेलकर्मियों, ट्रेन मैनेजर एवं संरक्षा से संबंधित रेलकर्मियों से बात की। उन्होंने संरक्षा रजिस्टर एवं यार्ड ले-आउट्स का गहनता से जांच की और लॉबी में संरक्षा संबंधी कार्य प्रणाली के विषय पर चर्चा कर जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने भोपाल स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 पर स्थित स्टॉल का निरीक्षण किया। रेलवे ट्रैक की सफाई व्यवस्था की भी जांच की। इसके साथ ही भोपाल स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों के मॉडल और ले-आउट प्लान का अवलोकन किया।इसके निर्माण में कुल 150 करोड़ रुपए की लागत आ रही है। रेलवे के अनुसार प्लेटफॉर्म नंबर एक की तरफ मौजूद पुरानी और नई बिल्डिंग को भोजपुर मंदिर की तरह डिजाइन किया जाएगा। रेलवे ने इस काम को पूरा करने का लक्ष्य डेढ़ साल रखा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *