भोपाल 5 जुलाई. सेमी गवरमेंट एम्प्लाइज फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजानिक उपक्रम संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण वर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा मकान भाड़ा भत्ता वृद्धि का स्वागत किया है साथ ही मध्य प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रदेश के कर्मचारियों के लिए केंद्र के समान मकान भाड़ा भत्ता का भुगतान किया जाये वरिष्ठ कर्मचारी नेता अरुण वर्मा एवं अनिल बाजपेई ने बताया कि लोक सभा चुनाव मे प्रदेश के कर्मचारी एवं जनता ने भारतीय जनता पार्टी की झोली मे पुरी की पूरी 29 लोकसभा की सीटें डाल दी ऐसे मे मोहन सरकार का फर्ज बनता है कि प्रदेश के कर्मचारियों के लिए समय समय पर केंद्र सरकार द्वारा घोषित महगाई भत्ता एवं मकान भाड़ा भत्ता की घोषणा कर भुगतान करना चाहिए ।अत: वरिष्ठ कर्मचारी नेता अनिल बाजपेई एवं अरुण वर्मा ने मुख्य मंत्री मोहन यादव से अनुरोध किया है कि केंद्र के समान मकान भाड़ा भत्ता एवं महगाई भत्ता की तत्काल घोषणा की जाये.