Salaar Collection Day 4 साउथ सुपरस्टार प्रभास फिल्म सालार पार्ट 1- सीजफायर के साथ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ बिजनेस करती नजर आ रही है। फिल्म का कलेक्शन ग्राफ हर दिन धुंआधार कमाई के साथ आगे बढ़ रहा है। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी ये मूवी रुकने का नाम नहीं ले रही। चौथे दिन फिल्म ने एक बार फिर शानदार कलेक्शन किया।
‘सालार’ जिस रफ्तार से कमाई कर रही है, उसे देख यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म को 500 करोड़ क्लब में पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। चौथे दिन फिल्म ने एक बार फिर टिकट विंडो पर गदर मचा दिया है। प्राशांत नील के डायरेक्शन में बनी ‘सालार ‘ पैन इंडिया लेवल पर रिलीज की गई है। फिल्म को हिंदी सहित चार और भाषाओं में रिलीज किया गया। पिछले हफ्ते जब सिनेमाघरों में ‘सालार’ आई, तब से यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार आंकड़े पेश कर रही है। फैंस फिल्म की रिलीज को एक त्योहार की तरह मनाते नजर आए। लोगों ने पटाखे फोड़कर प्रभास की फिल्म के लिए जश्न मनाया। यह तब है जब फिल्म ने टिकट विंडो पर बस कदम ही रखा था।