पत्नी से कहा,सीक्रेट मिशन पर जा रहा हूं, लौट कर करूंगा बात,आठ दिन बाद तिरंगे में लिपटे आए,असिस्टेंट कमांडेंट टीकम सिंह नेगी का पार्थिव शरीर पहुंचा देहरादून

martyred on India-China border in LadakhTikam Singh had told his wife about going on a secret mission on phone

लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए राजावाला-सेलाकुई निवासी असिस्टेंट कमांडेंट टीकम सिंह नेगी (34) ने करीब आठ दिन पहले शहीद टीकम सिंह ने फोन पर पत्नी को बताया था कि एक सीक्रेट मिशन पर जा रहे हैं। लौटकर बात करेंगे। कौन जानता था कि होनी को कुछ और ही मंजूर हैं और टीकम सिंह कभी लौट कर नहीं आएंगे।

शहीद के पिता राजेंद्र सिंह नेगी टीकम सिंह को याद कर फफक पड़ते हैं। कहते हैं कि बीते फरवरी माह को टीकम सरकारी काम से आए हुए थे। इस दौरान एक दिन वे घर पर रूके। करीब आठ दिन पूर्व बेटे से फोन पर बात हुई थी। बेटे ने बहु दीप्ति को बताया था कि वे किसी सीक्रेट मिशन पर जा रहे हैं, जिसमें जोखिम भी है।

लौट कर बात करूंगा। दो तीन दिन से उनका टीकम सिंह से कोई संपर्क नहीं हो सका था। बीते सोमवार को आईटीबीपी के अधिकारियों से उन्हें बेटे के शहीद होने की खबर मिली। आईटीबीपी के एडीजी मनोज रावत और आईपीएस संजय गुंजियाल ने बताया कि टीकम सिंह नेगी बहुत ही जांबाज अधिकारी था। आईटीबीपी में उसके बहादुरी के चर्चे थे। 

martyred on India-China border in LadakhTikam Singh had told his wife about going on a secret mission on phone

शहीद टीकम सिंह नेगी का पार्थिव शरीर पहुंचा घर

लेह लद्दाख में शहीद हुई आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेंट टीकम सिंह नेगी के दादा स्वर्गीय सुंदर सिंह नेगी फौज में थे। वे हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।विज्ञापन

martyred on India-China border in LadakhTikam Singh had told his wife about going on a secret mission on phone

शहीद टीकम सिंह का अंतिम संस्कार –

पिता राजेंद्र सिंह नेगी भी फौज में रहे। वे सूबेदार मेजर के पद से रिटायर्ड हुए थे। उन्होंने 28 साल देश की सेवा की थी।

martyred on India-China border in LadakhTikam Singh had told his wife about going on a secret mission on phone

शहीद टीकम सिंह का अंतिम संस्कार –

यही वजह थी कि शहीद टीकम सिंह नेगी में भी वर्दी को लेकर जुनून था। वर्ष 2011 में टीकम सिंह नेगी आईटीबीपी में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती हो गए थे। उन्हें पहली पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश में मिली थी।

शहीद बेटे को तिरंगे में लिपटा देख गर्व से भर गई मां, भरी आंखों से बोली,देखो मेरा शेर आ गया

martyred on India-China border in LadakhTikam Singh had told his wife about going on a secret mission on phone

शहीद टीकम सिंह का अंतिम संस्कार

इसके बाद ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) चेन्नई में बतौर इंस्ट्रक्टर काम किया। इसके बाद उनकी तैनाती लेह लद्दाख में हो गई थी।

news,reporter,surendra,maravi,9691702989

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *