आदमपुर स्थित कचरा खंती, लैंडफिल साइट में लगी आग ने यहां से अब जहरीला धुआं निकलने लगा है जो हवा में मिल रहा है। इससे ग्रामीणों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी है। इससे नाराज ग्रामीणों ने शासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। बता दें कि यहां सात एकड़ एरिया में कचरा फैला हुआ है, जिसमें लगी आग तेज हवा के कारण बढ़ती ही जा रही है। नगर निगम की आठ फायर बिग्रेड आग बुझाने में जुटी हुई हैं। फिलहाल आग लगने के कारण को खुलासा नहीं हो सका है। इधर नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि आदमपुर खंती में आग लगने की जानकारी मिली थी, तब से फायर दमकलें आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं
48 घंटों से ग्रामीण सह रहे तकलीफ
आदमपुर कचरा खंती में आग लगने से दो दिन से हवा में जहरीला धुआं उड़ने से परेशान लगभग 15 गांव के रहवासियों ने हुजूर विधायक प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी के नेतृत्व में सोमवार को नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। रहवासियों ने बताया कि खंती में कचरा जलाया जा रहा है, जिससे हवा में जहरीला धुआं फैल रहा है। सबको सांस लेने में परेशानी हो रही है और दम घुटने लगता है, वह दो दिन से लगातार तकलीफ सह रहे हैं। ऐसे में हमारा रहना दूभर हो गया है। विधायक प्रत्याशी नरेश जब खंती के पास पहुंचे तो हवा में जहरीला धुआं घुलने से उनको भी सांस लेने में परेशानी हुई। नरेश ने कहा कि जब हम दस मिनट भी खड़े नहीं रह पाते तो यहां के रहवासियों की क्या हालत होगी। कचरा खंती घनी बस्ती के बीच बनाई गई है और इससे चिंगारी निकलती है तो आसपास के खेतों की फसल जलने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि कचरा खंती को हटाया जाना चाहिए, साथ ही स्लाटर हाउस भी यहां से हटाया जाना चाहिए।