नई दिल्ली में एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 16-17 जनवरी को होगी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. आगामी चुनाव पर चर्चा, प्रस्तावों, पिछली बैठक की समीक्षा रिपोर्ट, बैठक के मुख्य एजेंडे हैं.
Reported By Dy. Editor, SACHIN RAI, 8982355810
नई दिल्लीः नई दिल्ली में एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 16-17 जनवरी को होगी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. आगामी चुनाव पर चर्चा, प्रस्तावों, पिछली बैठक की समीक्षा रिपोर्ट, बैठक के मुख्य एजेंडे हैं.
जेपी नड्डा के कार्यकाल बढ़ाने पर हो सकता है फैसला
संगठनात्मक और वर्तमान मुद्दों, प्रस्तावों पर चर्चा और भविष्य के कार्यक्रमों और गतिविधियों पर रिपोर्ट भी आयोजित की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में जेपी नड्डा के पार्टी अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल बढ़ाने पर भी फैसला हो सकता है.
जनवरी में खत्म हो रहा जेपी नड्डा का कार्यकाल
पार्टी अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा का तीन साल का कार्यकाल इस महीने के अंत में समाप्त हो रहा है. ऐसी संभावना है कि आने वाले चुनावों को देखते हुए उनका कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है.
अक्टूबर 2022 में हुई थी आखिरी कार्यकारिणी की बैठक
गौरतलब है कि पार्टी की आखिरी कार्यकारिणी की बैठक अक्टूबर 2022 में हैदराबाद में हुई थी. पार्टी एक वर्ष में दो राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठकें आयोजित करती है, आमतौर पर एक वर्ष की पहली तिमाही में और दूसरी अंतिम तिमाही में.
बैठक में पीएम मोदी देंगे समापन भाषण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी महासचिव, प्रदेश अध्यक्ष व सह अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. बैठक में पीएम मोदी समापन भाषण देंगे.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी चुनावों की तैयारी को लेकर भी गहन मंथन करेगी. इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस साल त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव होने हैं. अगर संभव हुआ तो जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव हो सकते हैं. जबकि अगले साल लोकसभा चुनाव होगा. ऐसे में बीजेपी अपनी तैयारियों का भी जायजा लेगी.