Tina Dabi Pradeep Gawande Love Story: आईएएस टीना डाबी के पति आईएएस प्रदीव गवांडे भी राजस्थान कैडर के अफसर है. दोनों की मुलाकात कोरोना के दौरान जयपुर में हुई थी.
Reported By Dy. Editor, SACHIN RAI, 8982355810
IAS Tina Dabi and IAS Pradeep Gawande Marriage: आईएएस टीना डाबी देश की उन चर्चित आईएएस अफसरों में से एक हैं जो लगातार अपने काम और पर्सनल चीजों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. आज हम टीना डाबी की एक पर्सनल बात आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. हालांकि इसे उन्होंने खुद बताया था कि उन्होंने अपने पति आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी क्यों की है. प्रदीप टीना डाबी से उम्र में 13 साल बड़े हैं.
टीना डाबी के इंस्टाग्राम पर 16 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं. वह सोशल मीडिया में नए पोस्ट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने नए साल पर अपने पति के साथ अपनी डीपी भी लगाई है और हैप्पी न्यू ईयर की स्टोरी भी लगाई थी. अलग वह कुछ शेयर करती हैं तो वह कुछ ही देर में वायरल हो जाता है.
आईएएस टीना डाबी राजस्थान के जैसलमेर की कलेक्टर हैं. उनका जिला पाकिस्तान के बॉर्डर से सटा हुआ है. वहां भी उनके अफसर के तौर पर सख्त रवैये की चर्चा होती रहती है. हाल ही में अपने जिले में उन्होंने जैसलमेर के एरिया में पाकिस्तानी सिम कार्ड एक्टिव दिखने को अपराध घोषित कर दिया है.
आईएएस टीना डाबी के पति आईएएस प्रदीव गवांडे भी राजस्थान कैडर के अफसर है. दोनों की मुलाकात कोरोना के दौरान जयपुर में हुई थी. टीना डाबी 2015 बैच की टॉपर हैं. वहीं प्रदीव गवांडे टीना डाबी से उम्र में 13 साल बड़े हैं. खुद से इतनी बड़ी उम्र के अधिकारी से शादी करने के बात पर टीना डाबी ने कहा कि प्रदीप गवांडे एक अच्छे इंसान हैं. वहीं खुद से 13 साल बड़े प्रदीप से शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि रिश्ते उम्र के आधार पर तय नहीं हुआ करते हैं, आपसी समझ, प्यार और कंपैटिबिलिटी बहुत जरूरी होती है. टीना ने यह भी कहा कि पहले प्रदीप ने उन्हें प्रपोज किया था.