Bengal News: युवक ने कहा, ‘हमें अस्पताल पहुंचाने वाली एम्बुलेंस ने 900 रुपये किराया लिया था. लेकिन, बाद में एम्बुलेंस वाले ने शव घर ले पहुंचाने के लिए 3,000 रुपये मांगे. हम इतनी रकम नहीं दे सकते थे.’
Reported By Dy. Editor, SACHIN RAI, 8982355810
High Ambulance Fare: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एम्बुलेंस का किराया देने के लिए एक व्यक्ति पास पैसे नहीं थे. यह मजबूर शख्स अपनी मां का शव कंधे पर लादकर अस्पताल से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित अपने गांव जाने के लिए पैदल ही निकल पड़ा.
राम प्रसाद दीवान के मुताबिक, उसने अपनी मां का शव एक चादर में लपेटा, अपने कंधे पर लादा और पैदल ही घर की तरफ चल पड़ा. इस दौरान उसके बुजुर्ग पिता भी उसके साथ थे.
दीवान ने कहा, ‘हमें अस्पताल पहुंचाने वाली एम्बुलेंस ने 900 रुपये किराया लिया था. लेकिन, बाद में एम्बुलेंस वाले ने शव घर ले पहुंचाने के लिए 3,000 रुपये मांगे. हम इतनी रकम नहीं दे सकते थे.’ उन्होंने बताया कि उसकी 72 वर्षीय मां को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी और वह उन्हें बुधवार को जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले गया था. अगले दिन उसकी मां की मौत हो गई.
रास्ते में मिली मदद
हालांकि, रास्ते में एक सामाजिक संगठन के सदस्यों ने इस व्यक्ति को वाहन मुहैया कराया, जिसने उसे मुफ्त में जिले के क्रांति ब्लॉक स्थित उसके घर पहुंचाया.
अस्पताल अधीक्षक ने लगाया गंभीर आरोप
अस्पताल के अधीक्षक कल्याण खान ने इस घटना को ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया. उन्होंने कहा, ‘अगर हमें पता होता तो हम उनके लिए एक शव वाहन की व्यवस्था कर सकते थे. हम ऐसा नियमित रूप से करते हैं. परिवार संभवत: इससे वाकिफ नहीं था. उन्होंने हमसे संपर्क नहीं किया. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि लोगों को इस बारे में जानकारी हो.’
सामाजिक संगठन के पदाधिकारी ने लगाए गंभीर आरोप
दीवान की मदद करने वाले सामाजिक संगठन के एक पदाधिकारी ने आरोप लगाया कि एम्बुलेंस संचालक मुफ्त सेवा उपलब्ध कराने वालों को अस्पताल के आसपास फटकने भी नहीं देते हैं. हालांकि, जिला एम्बुलेंस संघ ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि रेल और सड़क हादसों के दौरान उसके सदस्य भी मुफ्त सेवा उपलब्ध कराते हैं.