पाकिस्तान के हाजी जान के घर 60वें बच्चे ने लिया जन्म, ‘बेगम चाहती हैं और बच्चे पैदा करें’

Reported By Dy. Editor, SACHIN RAI, 8982355810

सरदार हाजी जान मोहम्मद
सरदार हाजी जान मोहम्मद

पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के सरदार हाजी जान मोहम्मद ने दावा किया है कि रविवार को उनके यहां 60वें बच्चे ने जन्म लिया है.

बीबीसी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पांच बच्चे अल्लाह को प्यारे हो गए हैं जबकि 55 ज़िंदा और स्वस्थ हैं.

उन्होंने कहा कि वह इतने बच्चे पैदा करके ही नहीं रुकेंगे, अगर अल्लाह ने चाहा तो उनके और भी बच्चे होंगे. ऐसा करने के लिए वह चौथी शादी करने की भी योजना बना रहे हैं.

50 साल के सरदार जान मोहम्मद ख़ान खिलजी क्वेटा शहर के ईस्टर्न बाईपास के पास रहते हैं. वे डॉक्टर हैं और उसी इलाक़े में उनका क्लीनिक है.

हाजी जान ने बताया कि बेटे के रूप में उनके यहां 60वीं संतान ने जन्म लिया है. बेटे का नाम उन्होंने खुशहाल ख़ान रखा है.

  • पानेली मोटी गाँव
  • ख़दीजा
  • असम
  • अब्दुल मजीद मैंगल का परिवार

उनके मुताबिक, “खुशहाल खान की मां को मैं उनके पैदा होने से पहले उमरा पर ले गया था, इसलिए मैं उन्हें हाजी खुशहाल ख़ान कहता हूं.”

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इतने सारे बच्चों के नाम याद हैं तो उन्होंने जोर से हंसते हुए कहा, ‘क्यों नहीं?’

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि पाकिस्तान दुनिया के उन आठ देशों में शामिल है जो 2050 तक दुनिया की कुल जनसंख्या वृद्धि में पचास प्रतिशत योगदान देगा.

संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार 1960 के दशक से विश्व भर में जनसंख्या वृद्धि की दर घटती जा रही है और 2020 में यह दर एक प्रतिशत से भी कम रही, वहीं पाकिस्तान में इसे 1.9 प्रतिशत दर्ज किया गया था.

सरदार हाजी जान मोहम्मद
कैप्शन,सरदार हाजी जान मोहम्मद

चौथी शादी के लिए महिला की तलाश

सरदार जान मोहम्मद ने कहा कि वह चौथी बार शादी करना चाहते हैं और इसके लिए वह चौथी महिला की तलाश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, “मैंने अपने सभी दोस्तों से मेरी चौथी शादी के लिए लड़की ढूंढने में मदद करने को कहा है. ज़िंदगी हाथ से निकल रही है तो मेरी दुआ है कि चौथी शादी जल्दी हो जाए.”

उन्होंने कहा कि न केवल उनकी इच्छा अधिक बच्चे पैदा करने की है, बल्कि उनकी पत्नियां भी यही चाहती हैं और उनके घर में बेटों के बजाय बेटियां अधिक संख्या में हैं.

जान मोहम्मद ने कहा कि उनके कुछ बेटे-बेटियों की उम्र 20 साल से अधिक है, लेकिन उनमें से किसी की भी अभी तक शादी नहीं हुई है क्योंकि वे पढ़ रहे हैं.

सरदार हाजी जान मोहम्मद
सरदार हाजी जान मोहम्मद

‘आर्थिक रूप से मुश्किलों का सामना’

हाजी जान मोहम्मद ने कहा कि उनका कोई बड़ा कारोबार नहीं है लेकिन उनकी क्लीनिक से ही उनके घर का सारा खर्च चलता है.

उन्होंने कहा कि पहले उन्हें बच्चों के खर्च को लेकर ज़्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ती थी, लेकिन पिछले तीन साल से महंगाई में बेतहाशा वृद्धि के कारण कुछ आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वे बताते हैं, “कारोबार ठप हो गया है. आटा, घी और चीनी सहित सभी बुनियादी चीजों के दाम तीन गुना हो गए हैं. पिछले तीन साल से पूरी दुनिया समेत तमाम पाकिस्तानी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, इसमें मैं भी शामिल हूं.”

उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश अपने बच्चों को खुश रखने की थी और उनके लिए उन्होंने किसी से मदद नहीं मांगी बल्कि अपनी मेहनत से खर्चों को पूरा करने की कशिश की.

हाजी जान ने कहा कि वे सभी बच्चों को पढ़ा रहे हैं और वे अपने बच्चों की पढ़ाई पर काफी पैसा भी खर्च कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बच्चों के खर्च के सिलसिले में उन्होंने किसी से मदद नहीं मांगी है लेकिन सरकार से नागरिक के रूप में मेरे बच्चों को उनके अधिकार मिलने चाहिए.

JAN MOHAMMAD

अधिक बच्चों के संबंध में अगर कोई भत्ता मिल सकता है तो मिलना चाहिए ताकि मैं अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देना जारी रख सकूंसरदार हाजी जान मोहम्मद

‘बच्चों को कार में घुमाने ले जाना अब मुश्किल’

सरदार जान मोहम्मद ने कहा कि वे खुद घूमने के शौकीन हैं और चाहते हैं कि उनके बच्चे पूरे पाकिस्तान की सैर करें.

उन्होंने कहा कि जब उनके बच्चे छोटे थे तो उन्हें कार में घुमाने ले जाना आसान था, लेकिन अब कार में ले जाना संभव नहीं है.

उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि सरकार बच्चों को यात्रा करने में मदद करे.

हाजी जान ने कहते हैं, “अगर सरकार मुझे एक बस दे देती है तो मैं अपने सभी बच्चों को आसानी से पाकिस्तान ले जा सकूंगा.”

कई बच्चों के पिता के रूप में चर्चा पाने वाले, सरदार जान मोहम्मद बलूचिस्तान में दूसरे व्यक्ति हैं.

इससे पहले अब्दुल मजीद मेंगल नाम के एक श़ख्स ने बलूचिस्तान के नुश्की जिले में छह शादियां की थी और उन्होंने 54 बच्चे पैदा किए थे.

अब्दुल मजीद मेंगल का पिछले महीने 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनकी दो पत्नियां और 12 बच्चे उनके जीवनकाल में ही चल बसे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *